यूपी निकाय चुनाव के शनिवार को नतीजे आए थे. इसमें लखीमपुर खीरी जिले की ओयल नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी को निर्दलीय उम्मीदवार ने 9 वोटों से हराया था. इस हार के बाद वो फूट-फूट कर रोने लगीं. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों से रिकाउंटिंग कराने की मांग की, लेकिन उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिभा को दे दिया और रिकाउंटिंग नहीं कराई.
गौरतलब है कि ओयल नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी स्नेहलता को 1549 वोट मिले थे. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिभा गौतम को 1558 वोट मिले. स्नेहलता ने कहा कि 10वें राउंड में उनके 1500 वोट थे. इसके बाद एकदम से निर्दलीय प्रत्याशी के वोट कैसे बढ़ गए. यह प्रशासन की लापरवाही है.
प्रशासन ने गड़बड़ी कराई है- सपा नेता
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अजय सिंह ने कहा कि काउंटिंग चल रही थी. हम लोग इनवैलिड और नोटा वोट पर नजर बनाए हुए थे. मगर, कोई भी कर्मचारी उसका प्रॉपर डिस्प्ले नहीं कर रहा था. आखिरी राउंड की गिनती में हमारे प्रत्याशी को जबरदस्ती 9 वोट से हरा दिया गया. हम लोग रिकाउंटिंग की एप्लीकेशन दे रहे थे लेकिन एसडीएम और डीएम ने जबरदस्ती जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र जारी कर दिया. इस मामले में हम कोर्ट जाएंगे, प्रशासन ने गड़बड़ी कराई है.
देखिए वीडियो...
जीत की खुशी में रोने लगे अकील शानू
उधर, कानपुर में बेगमपुरवा वार्ड से जीत हासिल करने वाले सपा का प्रत्याशी अकील शानू का भी एक वीडियो सामने आया था. हालांकि, वो हार नहीं बल्कि जीत की खुशी के मारे फूट-फूटकर रोते दिखे थे.
जैसे ही अकील को जीत की खबर लगी तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ. फिर जोर-जोर से रोने लगे. अकील ने यह चुनाव वार्ड 102 से जीता. वो पिछले 15 सालों से जीत के लिए संघर्ष कर रहे थे. अकील ने रोते हुए कहा कि बहुत संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है. उन्होंने बेगमपुरवा से सपा के टिकट पर चुना लड़ा था और जीत दर्ज की.