Nikay Chunav Parinam 2023 Updates: यूपी में नगर निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. इसके लिए वोटों की गिनती शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. यूपी के 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 52 फीसदी तो दूसरे चरण में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट भी साबित हुए हैं. इन चुनावों में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई थी.
यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटें हैं. पहले फेज में 9 मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगम, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3745 नगर पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं. वहीं, दूसरे चरण में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं.
लखनऊ के 110 वार्डों में से 80 वार्डों, में बीजेपी ने अपना कब्जा किया है. जबकि 21 वार्डों में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. 4 वार्डों में कांग्रेस को विजय मिली है, जबकि 4 वार्डों में निर्दलीय ने जीत दर्ज की है. एकमात्र 1 सीट पर बीएसपी ने जीत दर्ज की है.
बिजनौर स्योहारा नगर पालिका परिषद में आप के युवा नेता फ़ैसल वारसी चेयरमैन का चुनाव जीते. अलीगढ़ की खैर नगर पालिका परिषद में AAP प्रत्याशी संजय शर्मा चेयरमैन का चुनाव जीत गये. मुरादाबाद जनपद की पाकबडा नगर पंचायत से आप नेता मोहम्मद याकूब चेयरमेन पद का चुनाव जीते. अमरोहा की जोया नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ज़ुबैर अहमद चेयरमैन का चुनाव जीते. अयोध्या नगर निगम में भी खाता खुला AAP की अबरून निशा बनी पार्षद. कौशांबी सराय अकील से AAP की शानदार जीत चेयरमैन पद पर AAP के अनूप सिंह पटेल 1800 वोटों से जीते.
कौशांबी सराय अकील से AAP की शानदार जीत चेयरमैन पद पर AAP के अनूप सिंह पटेल 1800 वोटों से जीते
1. रजनी यादव (सपा)- जोन आठ के राजा बिजली पासी वार्ड से 1738 वोटों से जीती.
2. आशीष कुमार हितेशी (भाजपा)- जोन एक के बाबू बनारसी दास वार्ड से जीते.
3. मुकेश सिंह (भाजपा)- जोन एक के मौलवीगंज वार्ड से जीत हासिल की.
4-स्वदेश सिंह बीजेपी जय शंकर वार्ड से जीते
5 -विद्यावती द्वितीय के कौशलेंद्र द्विवेदी ने 5217 वोटों के अंतर से सपा को हराया
6-इस्माइल गंज वार्ड से मुकेश सिंह चौहान कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा के प्रत्याशी अतुल कुमार सिंह बंटू को 6200 वोटों से हराया, भाजपा को मात्र 2400 वोट मिले
1. विनोद यादव (भाजपा)- जोन छह के न्यू हैदरगंज तृतीय वार्ड से 576 वोट से जीते.
2. अरुण तिवारी (भाजपा)- राजीव गांधी द्वितीय वार्ड से 3747 मत से जीते.
3. रानी कनौजिया (भाजपा)- जोन छह के दौलतगंज वार्ड से 431 वोट से जीती.
4. गिरीश गुप्ता (भाजपा)- ज़ोन एक के बसीरतगंज-गनेशगंज वार्ड से करीब 500 वोट से जीते.
5. राजीव दीक्षित (भाजपा)- ज़ोन दो के राजेंद्र नगर वार्ड से विजयी.
1. मालती यादव (भाजपा)- जोन चार के रफी अहमद किदवई वार्ड से 2766 मतों से जीती.
2. अरुण राय (भाजपा)- जोन चार के चिनहट प्रथम से 1683 मतों से जीते.
3. सुशील तिवारी पम्मी (भाजपा)- जोन एक के लालकुआं वार्ड से 275 वोट से जीते.
4. राजेश सिंह गब्बर (भाजपा)- पेपर मिल कॉलोनी वार्ड से 5040 मतों से जीते.
5. प्रमोद सिंह राजन (भाजपा)- कॉल्विन कॉलेज निशातगंज वार्ड से लगभग 1800 मतों से जीते.
लखनऊ के 110 वार्डों में से 80 वार्डों, में बीजेपी ने अपना कब्जा किया है. जबकि 21 वार्डों में समाजवादी पार्टी ने किया है 4 वार्डों में कांग्रेस ने किया है 4 वार्डों में निर्दलीय ने जीत दर्ज किया है जबकि एकमात्र 1 सीट बीएसपी ने जीत दर्ज की है.
सहजनवां से जीतीं जीएम सिंह की पत्नी संजू सिंह, बीजेपी हुई विजयी
1- कुल मत- 7671 ( 377 वोट से जीती)
2- कमलेश फौजी- 7284
3- नागेंद्र सिंह- 5475
गोरखपुर सहजनवां नगर पंचायत
भाजपा– 7671
सपा– 715
बसपा– 7294
अन्य:–
अमरावती - 122
नीतू - 48
नीलम यादव - 47
सुमन सिंह - 5475
नोटा - 42
यूपी नगर पालिका अध्यक्ष
BJP | 97 |
SP | 37 |
BSP | 20 |
Congress | 4 |
Others | 40 |
यूपी नगर पंचायत अध्यक्ष
BJP | 181 |
SP | 75 |
BSP | 34 |
Cong | 6 |
Others | 158 |
कौशांबी में आम आदमी पार्टी ने सराय अकील से नगरपंचायत अध्यक्ष की सीट जीत ली है. यहां पर नगर पंचायत सराय अकील के वार्ड नंबर 6 पर आम आदमी पार्टी के रोशन लाल ने 420 वोटों से जीत दर्ज की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4:00 बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. निकाय चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है सभी 17 मेयर की सीट और दोनों विधानसभा के उप चुनाव में एनडीए जीता है.
यूपी में ट्रिपल इंजन का नारा देकर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने 17 नगर निगम के मेयर पदों पर भगवा लहराया है. इन नगर निगमों के पार्षद पदों पर भी भाजपा ने भारी जीत हासिल करते हुए नगर निगम सदनों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है. यूपी की 'लोकल सरकार' में इस जीत से जहां मिशन लोकसभा के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा वहीं आगे की रणनीति को धार देने में भी पार्टी को सफलता मिलेगी.
यूपी में मेयर सीट को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. सभी 17 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है. इनमें दो सीटों-झांसी और अयोध्या सीट वह जीत चुकी है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने 199 सीटों में से 99 पर बढ़त बनाई हुई है. सपा और निर्दलीय में टक्कर चल रही है. सपा 37 सीटों तो निर्दलीय 39 सीटों पर लीड कर रहे हैं. इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी 544 सीटों में से 181 सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है, जबकि निर्दलीय 159 सीटों और सपा 76 सीटों पर आगे है.
गाजियाबाद में साहिबाबाद शालीमार गार्डन वार्ड नंबर 37 से रवि भाटी को 3245 वोटों से जीत मिली है. इसके अलावा गाजियाबाद के बागू क्रिश्चयन नगर, बिहारी पुरा, सुदामा पुरी, नासिरपुर, दीनदयालपुरी, चरण सिंह कालोनी, साहिबाबाद, गगनबिहार, कालका गढी , जटवाडा, अर्थला, नेहरू नगर द्वितीय से भी भाजपा उम्मीदवारों ने पार्षद के रूप में जीत दर्ज की है.
प्रयागराज नगर निगम का हाल
- पांच रांउड के गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.
- बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी 33976 वोट पाकर पहले स्थान पर.
- सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव 15549 वोट पाकर दूसरे स्थान पर.
प्रयागराज नगर पालिका का हाल
कुल वार्ड- 100
बीजेपी- 18
सपा- 11
बीएसपी- 7
कांग्रेस- 5
नगर पंचायत का हाल
- फूलपुर बीजेपी प्रत्याशी अमरनाथ यादव आगे
- मऊ आइमा सपा प्रत्याशी शोएब अंसारी आगे
- लालगोपालगंज बसपा मिथिलेश देवी आगे
- कोरांव से सपा पूजा चतुर्वेदी आगे
- शंकरगढ़ से निर्दलीय पार्वती कोटार आगे
- भारतगंज से निर्दलीय जाहिरा बेगम आगे
- सिरसा में सपा के पप्पू यादव आगे
- हंडिया से सपा की कुलसुम बीबी आगे
यूपी के नगर निगमों में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. वह झांसी और अयोध्या की सीट पर पहले ही कब्जा कर चुकी है. वहीं वह सभी 15 सीटों पर लीड कर रही है. अयोध्या में गिरीशपति त्रिपाठी तो झांसी में बिहारी लाल आर्य ने अपनी जीत दर्ज करा ली है.
झांसी के बाद अब अयोध्या नगर निगम में महापौर पद पर भी बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उसने ट्वीट किया कि अयोध्या नगर निगम में महापौर पद पर श्री गिरीशपति त्रिपाठी के विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हम आपके यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हैं.
अयोध्या नगर निगम में महापौर पद पर श्री गिरीशपति त्रिपाठी के विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 13, 2023
हम आपके यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हैं।#BJP4UP pic.twitter.com/FufN0XXgtr
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में डीएवी इंटर कॉलेज में मतगणना के दौरान बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हालात ऐसे हो गए कि दोनों गुटों के बीच हाथापाई तक हो गई. पुलिस की मौजूदगी में ही यह विवाद हो गया. विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यूपी के निकाय चुनाव में AAP ने कई सीटों पर खोला खाता-
- बदायूं में सहसवान नगर पालिका पर अकरम ने जीता चुनाव.
- फिरोजाबाद नगर निगम पार्षद वॉर्ड नं 7 में AAP के राजेश संखवार जीते.
- कौशांबी की नगर पंचायत सराय अकिल से माला त्रिपाठी ने जीता चुनाव.
- बुलंदशहर की जहांगीराबाद नगर पालिका से सभासद उम्मीदवार अनीश 300 वोट से जीते.
मैनपुरी की किसनी नगर पंचायत में सपा का कब्जा, रामवती ने बीजेपी प्रत्याशी रीता शाक्य को 1138 मतों से हराया.
मैनपुरी की कुसमरा नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी गायत्री देवी सिसोदिया 1320 मतों से विजयी. उन्होंने सपा के संजय गुप्ता को हराया.
झांसी की मेयर सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. वैसे बीजेपी मेयर, पलिका अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष की सभी सीटों पर सबसे आगे हैं. वहीं यूपी की नगर पालिका और पंचायतों में निर्दलियों ने सपा को पछाड़ दिया है, जबकि बसपा और कांग्रेस तो अब फाइट में बहुत पीछे हो गई हैं. पालिका में निर्दलीय 46 सीटों जबकि सपा 36 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बसपा 23 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. इसी तरह पंचायत में निर्दलीय 134 सीटों पर बढ़ बनाए हुए हैं, जबकि सपा 72, बीएसपी 37 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.
यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब दिख रहा है. वह अब तक मेयर सीट पर सभी पार्टियों से पीछे चल रही है यानी वह जीरो पर है. वहीं वह नगर पंचायत की 3 और नगर पालिका की 5 सीटों पर आगे है.
फर्रुखाबाद के संकिसा बसंतपुर मतगणना स्थल पर बीजेपी और सपा समर्थकों में नोकझोक के बाद मारपीट हो गई. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. बीजेपी सांसद के भतीजे को एसपी ने जमकर फटकार लगाई. इसके अलावा पुलिस ने बीजेपी समर्थकों को हिरासत में ले लिया.
कुल सीटें 760 बीजेपी+ सपा+ बीएसपी कांग्रेस निर्दलीय
- मेयर ( 17 / 17) 16 0 1 0 0
- नगर पालिका अध्यक्ष
( 199 / 199) 94 39 19 6 41
- नगर पंचायत अध्यक्ष
( 283 / 544) 115 53 24 3 88
शामली के नवीन मंडी मतगणना स्थल में बिना अनुमति प्रवेश करने पर दो युवक हिरासत में लिए गए. वहीं प्रयागराज में 81 वार्ड नंबर की महिला प्रत्याशी ने वोटिंग मशीन के सील टूटने का आरोप लगाया. महिला प्रत्याशी का कहना है कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ियां हैं, इसलिए यहां फिर से चुनाव करवाया जाएगा.
इधर संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद नगर पालिका मतगणना वार्ड में बूथ मे कैंडिडेट्स ने हंगामा किया. पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा करने वालों को मौके से खड़े दिया. बिजनौर में झालू नगर पंचायत की मतगणना टेबल पर बीएसपी प्रत्याशी ओर सपा प्रत्याशी ने हंगामा कर दिया.
यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रभाव वाली सीट इटावा पर बढ़त बरकरार रखी हुई है. यहां की इटावा, भरथना और जसवंत नगर की नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर सपा सबसे आगे चल रही है.
यूपी नगर पालिका और पंचायत में अध्यक्ष पदों पर BJP सबसे आगे है. बीजेपी नगर पालिका की 99 सीटों और नगर पंचायत की 90 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं दूसरे नंबर सपा है लेकिन निर्दलीय उसे टक्कर दे रहे हैं. यहां पालिका में सपा 39 तो निर्दलीय 37 सीटों पर आगे हैं. इसी तरह पंचायतों में सपा 46 सीटों और निर्दलीय 66 सीटों पर आगे चल रहे है.
यूपी नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 सीटों में से 86 सीटों पर बीजेपी, 40 पर एसपी और 14 पर बीएसपी के अलावा 66 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
यूपी नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में से 97 सीटों पर बीजेपी, 41 पर एसपी और 19 पर बीएसपी के अलावा 37 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.
मेयर की सीट पर भले ही निर्दलीय उम्मीदवार जीरो पर हैं लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार 28-28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि पालिका में सपा 38, बसपा 14 और कांग्रेस 3 सीटों पर है. वहीं पंचायतों में सपा 28, बसपा 8 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.
लखनऊ में नगर निकाय चुनाव के मतगणना की 3 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल 1671 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं. वहीं सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा 770 वोटों के साथ दूसरी स्थान, बसपा प्रत्याशी तीसरे और कांग्रेस प्रत्याशी चौथे स्थान पर हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर काउंटिंग के ताजा रुझान में बीजेपी 87 सीटों पर, सपा 38 सीटों, बीएसपी 14 सीटों और कांग्रेस तीन सीटों के अलावा निर्दलीय 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
यूपी में निकाय चुनाव की काउंटिंग शुरू हुए करीब डेढ़ घंटे हो गए हैं. बीजेपी लगातार मेयर की सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वह 17 में से 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अब बसपा एक सीट में बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस और सपा जीरो पर है.
नगर पंचायत की 544 सीटों में से कुछ सीटों के रूझान आए हैं जिनमें से बीजेपी 54 पर आगे है जबकि सपा 24 और बसपा 5 सीटों पर आगे है.नगर पालिका की 199 सीटों में से बीजेपी 73 सीटों पर आगे है, जबकि सपा 33 और बसपा 14 तथा कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.
मेयर की 14 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं बीएसपी 2 और सपा 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला है.
यूपी की 17 नगर निगम सीटों की रुझाने सामने आ गए हैं. इन सीटों पर बीजेपी सबसे आगे है. 14 सीटों पर BJP आगे चल रही है. वहीं BSP दो सीटों और सपा एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
नगर पालिका अध्यक्ष की 199 सीटों में से 34 सीटों पर बीजेपी, 13 पर सपा, 6 पर बसपा और 1 पर कांग्रेस आगे चल रही है.
श्रावस्ती की नगर पालिका की भिनगा सीट, फिरोजाबाद की सिरसागंज नगर पालिका, रायबरेली नगर पालिका सीट, झांसी की बरुआसागर नगर पालिका पर बीजेपी आगे है. वहीं फतेहपुर की नगर पालिका बिंदकी में सपा आगे चल रही है.
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं. यहां अभी तक 34 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इसमें 20 सीटों पर BJP आगे, सपा ने 6 तो BSP ने 4 सीटों पर बढ़त बना ली है.
यूपी में नगर निकाय चुनाव के वोटोंn की काउंटिंग चल रही है. रुझान भी सामने आने लगे हैं. मेयर की 12 सीटों पर BJP, 2 सीटों पर BSP और एक सीट पर सपा ने बढ़त बना ली है.
गोरखपुर और झांसी में बीजेपी, आगरा में बीएसपी आगे चल रही है. प्रयागराज में अभी बैलेट की गिनती शुरू हुई है.
यूपी में निकाय चुनाव के वोटों की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे.
यूपी में नगर निकाय के चुनावों के रुझान सामने आने लगे हैं. यहां 17 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी आगे है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष की तीन सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है.
यूपी में नगर निकाय चुनाव की मतगणना 8 बजे शुरू हो गई. ये तस्वीरें लखनऊ में मतगणना केंद्र के बाहर की हैं. यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
यूपी नगर निगम चुनाव की मतगणना 8 बजे शुरू हो गई. लखनऊ में तस्वीरें मतगणना केंद्र के बाहर की हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रामपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना 8 बजे शुरू होगी. तस्वीरें मतगणना केंद्र के बाहर की हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों का वोट एकमुश्त सपा के खाते में गया था लेकिन निकाय चुनाव में वोटों का बिखराव होता नजर आ रहा है. सपा ने नगर निगम की मेयर सीट पर ब्राह्मण-ओबीसी कार्ड खेला है लेकिन चार मुस्लिम कैंडिडेट भी उतारे. साल 2017 में अलीगढ़ और मेरठ नगर निगम में बसपा काबिज रही. इन दोनों सीटों के साथ बसपा ने कुल 17 में से 11 नगर निगम में मुस्लिम प्रत्याशी उतारे. बसपा के इस दांव की वजह से सहारनपुर से लेकर मेरठ और अलीगढ़ तक मुस्लिम वोट बंटता नजर आया है.
मुरादाबाद नगर निगम सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई होती नजर आई है लेकिन सपा और बसपा भी मुस्लिम वोटों के सहारे मैदान में थी. इस तरह मुस्लिम वोटों के बिखराव का सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है तो बरेली और शाहजहांपुर में भी मुस्लिम वोटों का बिखराव दिखा है. कानपुर, अयोध्या, लखनऊ और गोरखपुर में सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला होता नजर आया. प्रयागराज और वाराणसी में त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है तो झांसी और आगरा में बीजेपी और बसपा के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है.
सूबे के 17 नगर निगम मेयर सीटों के चुनाव मुकाबला देखें तो 10 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिल सकती है. चार सीटों पर सपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है तो वहीं तीन सीट पर बसपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं.
बीजेपी ने पिछली बार नगर निगम में सबसे ज्यादा 14 मेयर सीटें जीती थी. इस तरह पार्टी के सामने अपने पुराने नतीजे दोहराने की नहीं बल्कि उससे ज्यादा सीटें जीतने की चुनौती है. बीजेपी ने पिछली बार नगर निगम के मेयर चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन नगर पालिका और नगर पंचायत में पिछड़ गई थी. बीजेपी को तब सपा और निर्दल उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी थी. नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की तुलना में दोगुना अधिक निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते थे. इस बार सपा और बसपा ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है जिसके चलते बीजेपी की चुनौती बढ़ गई है.
मुरादाबाद: यूपी निकाय चुनाव की काउंटिंग के लिए मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. SSP हेमराज मीणा ने बताया, "हमारे यहां 4 केंद्रों पर मतगणना होगी. 1249 कॉन्स्टेबल, 200 सब इंस्पेक्टर, 32 इंस्पेक्टर और PAC की 2 टीमों की तैनाती की गई हैं. मतगणना केंद्र के पास सिर्फ वैध पासवालों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी."
यूपी में 2017 के नगर निकाय चुनाव के आंकड़े देखें तो बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आता है. बीजेपी तब कुल 16 नगर निगम में से 14 में अपने मेयर बनाने में सफल रही थी और दो मेयर बसपा के बने थे. नगर पालिका अध्यक्ष के नतीजे देखें तो 198 शहरों में से बीजेपी 67, सपा 45, बसपा 28 और निर्दलीय 58 जगह जीते थे. ऐसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 538 कस्बों में से बीजेपी 100, सपा 83, बसपा 74 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 181 जगह जीत दर्ज की थी.
सेंट्रल लखनऊ की डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने निकाय चुनाव की काउंटिंग को लेकर कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम लखनऊ पुलिस द्वारा सभी मतगणना केंद्रों पर किए गए हैं. मतगणना अभिकर्ता और प्रत्याशी द्वारा फोन या किसी भी प्रकार का असलहा मतगणना केंद्र में लेकर जाने की अनुमति नहीं है. आज शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.
साल 2017 में 16 नगर सीटों पर चुनाव हुए थे लेकिन इस बार 17 नगर निगम सीटों पर चुनाव हुए हैं. न सिर्फ नगर निगम की संख्या, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक समीकरण भी पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार पूरी तरह से बदले-बदले नजर आ रहे हैं. बीजेपी को कम वोटिंग और बगावत से डेंट लग सकता है जबकि सपा को बसपा के मुस्लिम कार्ड से चोट पहुंच सकती है. बसपा ने मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर सपा के समीकरण में सेंधमारी करने की हरसंभव कोशिश की है. हालांकि, बसपा के लिए पिछले चुनाव की अपनी दो सीटें बचा पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है तो सपा और कांग्रेस के सामने खाता खोलने की चुनौती है.
निकाय चुनाव का पूरा दारोमदार सवर्ण मतदाताओं पर होता है. सूबे के कुल 17 नगर निगम में 11 में सवर्ण वोटर 50 फीसदी से भी ज्यादा हैं. मुस्लिम मतदाता भी निकाय चुनाव में गेमचेंजर की भूमिका निभाते हैं, इसीलिए बीजेपी और सपा ने सवर्ण उम्मीदवार को मैदान में उतार रखा था तो वहीं बसपा ने मुस्लिमों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया. बसपा ने 64 फीसदी मुस्लिम कैंडिडेट उतारे थे जबकि बसपा-कांग्रेस से 23-23 फीसदी मुस्लिम प्रत्याशी थे. ऐसे में विपक्षी दलों के बीच मुस्लिम वोटों के बंटवारे का बीजेपी को सीधा फायदा मिल सकता है.
यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान 37 जिलों में 52 फीसदी तो दूसरे चरण के दौरान 38 जिलों में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. इन चुनावों में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है.
यूपी में नगर निकाय की कुल 760 सीटों पर चुनाव हुए हैं जिनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटें हैं. पहले फेज में 9 मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगम, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3745 नगर पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं. वहीं, दूसरे चरण में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं.