नोएडा में एक एलएलबी स्टूडेंट की 7वें फ्लोर से गिरने की वजह से मौत हो गई. ये स्टूडेंट अपने कुछ दोस्तों के साथ सेक्टर 99 में स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस उन दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है, जिनके साथ युवक फ्लैट पर गया था.
मरने वाले स्टूडेंट की पहचान कर ली गई. उसका नाम तापस था और वो यहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. घटना सेक्टर-39 के थाना क्षेत्र में हुई. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. छात्र के पिता गाजियाबाद में एडवोकेट हैं.
पुलिस के मुताबिक, युवक अपने कुछ साथियों के साथ फ्लैट पर गया था, जहां इमारत से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि युवक 7वीं मंजिल से कैसे गिर गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज रफ्तार का कहर, Jaguar ने 14 वर्षीय छात्र को मारी टक्कर, हालत गंभीर
जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी
पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है और मामले से जुड़े हर पहलू को जानने की कोशिश में लगी है. पुलिस जांच के दौरान मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस घर के लोगों से भी मामले के बारे में जानकारी ले रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
महिला मित्र और दोस्तों के साथ फ्लैट में था तापस
सूत्रों के मुताबिक, तापस की एक लड़की से दोस्ती थी. दोनों कानून की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ था. घटना के वक्त तापस के साथ उसकी फ्रेंड और अन्य दोस्त भी फ्लैट में मौजूद थे. इस बीच, ये घटना हो गई.
नोएडा पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. तापस के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है. तापस जिस फ्लैट में गया था, वहां मौजूद दोस्तों के बयान दर्ज हो रहे हैं. जानकारी जुटाई जा रही है.