उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, बुधवार की शाम सराय इनायत इलाके के सहसों चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस का कहना है कि यह हादसा सराय इनायत क्षेत्र के सहसो चौराहे पर हुआ. यहां 35 वर्षीय वीरेंद्र कुमार सरोज और 22 वर्षीय प्रियांशु सरोज अपनी बाइक से प्रयागराज जा रहे थे. वीरेंद्र कुमार सरोज फतेहपुर पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे, जबकि प्रियांशु उनके मित्र थे.
यह भी पढ़ें: Video: महाराष्ट्र के लातूर में सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, कई घायल, 42 यात्री थे सवार
स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) संजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि डंपर फुलपुर से सहसो की ओर जा रहा था और तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी हुई है. घटना के बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और डंपर चालक की तलाश कर रही है.