उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तैनात कांस्टेबल अरुणेश कुमार ने चांदपुर थाने की अमौली चौकी प्रभारी पर बाइक चोरी के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कांस्टेबल ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए हैं.
कांस्टेबल अरुणेश के अनुसार, उनका भाई अंजुलेश नौ नवंबर की रात अपनी बाइक से अमौली कस्बे के वृंदावन गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह में गया था. अगले दिन सुबह चार बजे जब वह बाहर निकला तो बाइक चोरी हो चुकी थी. चोरी की जानकारी गेस्ट हाउस संचालक शुभम वर्मा को दी गई, लेकिन कांस्टेबल का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने में देरी की.
कांस्टेबल की बाइक चोरी होने पर नहीं लिखी FIR
कांस्टेबल का कहना है कि कई बार फोन करने और वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 18 नवंबर को मामला दर्ज किया गया. इसके बावजूद, चौकी प्रभारी ने गेस्ट हाउस संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की.
एएसपी ने कांस्टेबल के आरोपों को निराधार बताया
इस मामले पर एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि मामला 18 नवंबर को पंजीकृत किया गया था और उसकी जांच चल रही है. हालांकि, FIR में देरी के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि कांस्टेबल के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब विभाग के ही लोग शिकायत कर रहे हैं