scorecardresearch
 

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: अब बच नहीं पाएगा पेपर लीक का सरगना, STF ने बनाई 'गुनहगारों' की लिस्ट

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. एसटीएफ ने इस पूरे मामले से जुड़े नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है. इसके लिए बाकायदा एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसके जरिए इस पूरे मामले के गुनहगारों तक पहुंचा जा सकेगा.

Advertisement
X
पेपर लीक मामले में सख्त एक्शन की तैयारी में STF. (Representational image)
पेपर लीक मामले में सख्त एक्शन की तैयारी में STF. (Representational image)

UP Police Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेपर लीक होने के बाद पुलिस सिपाही भर्ती रद्द कर दी है. इससे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. अब यूपी STF ने 17 और 18 फरवरी को परीक्षा के दौरान नकल करने वाले अभ्यर्थियों के मददगारों की लिस्ट तैयार की है.

Advertisement

इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के पास पेपर किस नेटवर्क से पहुंचा, उसका ब्रीफ तैयार करके सभी नेटवर्क को फिर से खंगाला जा रहा है. गाजियाबाद से गिरफ्तार महिला अभ्यर्थी को नकल कराने वाले गुरबचन के गैंग लीडर मोनू मालिक और कपिल की तलाश भी तेज कर दी गई है. मोनू मालिक और कपिल को पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेपर लीक करने वाले गैंग का सरगना कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दोबारा एग्जाम की नहीं देनी होगी फीस, सेंटर तक फ्री बस सर्विस... यूपी पुलिस परीक्षा रद्द होने के बाद अब तक क्या-क्या हुआ

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो महिला अभ्यर्थी रिया चौधरी को पुलिस ने पकड़ा है, उसे ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने की कोशिश की जा रही थी. गुरबचन के जरिए ही अभ्यर्थी का कपिल मालिक और मोनू मालिक से संपर्क हुआ था. गुरबचन को महिला अभ्यर्थी और उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

लखनऊ से पकड़े गए अभ्यर्थी को वॉट्सएप पर मिला था पेपर

लखनऊ के कृष्णा नगर से 18 फरवरी को नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थी सत्य अमन को वॉट्सएप पर पेपर भेजने वाले नीरज के भी नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. लखनऊ पुलिस ने अभ्यर्थी सत्य अमन और उसके साथी नीरज को 19 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें: UP Police Constable Exam: पेपर लीक करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग

नीरज से जब पुलिस टीम ने पूछताछ की थी, तो उसने मथुरा के 'उपाध्याय' के जरिए पेपर मिलने की बात कही थी, लेकिन मथुरा का उपाध्याय कौन है, कहां रहता है, यह बात नीरज को नहीं पता थी. पेपर लीक मामले की जांच यूपी एसटीएफ में एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह की टीम कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement