scorecardresearch
 

UP: चोरी की वर्दी पहन 'पुलिसवाला' बन गया, रास्ते में गाड़ियों की करने लगा चेकिंग, खुली पोल तो...

Kaushambi News: कौशांबी जिले में एक सिपाही की वर्दी उसके कमरे से चोरी हो गई थी. चोरी करने वाला युवक इसे पहनकर रास्ते में भौकाल दिखा रहा था. लोगों को शक हुआ तो थाने को सूचना दी गई. जब पुलिस आई तो फर्जी सिपाही की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.

Advertisement
X
कौशांबी: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (सफेद टीशर्ट में)
कौशांबी: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (सफेद टीशर्ट में)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसा चोरी का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, यहां जिस पुलिस पर चोरी रोकने की जिम्मेदारी थी उसी पुलिस की वर्दी चोरी हो गई. इतना ही नहीं चोर ने उसी वर्दी का इस्तेमाल कर वाहनों स्वामियों से वसूली शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस ने उसे वर्दी पहने रंगे हाथ पकड़ लिया है. 

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वर्दी इसलिए चोरी की है ताकि कुछ काम शुरू कर सकूं और नाम कमा सकूं. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

बता दें कि कौशांबी में सिपाही नीलेश कुमार कॉन्स्टेबल पद पर तैनात है. इस समय उसकी ड्यूटी डायल 112 पर है. नीलेश मूरतगंज कस्बे के रामेश्वर केसरवानी के मकान में किराए पर रहता है. 30 मार्च को करीब 3 बजे वह ड्यूटी खत्म कर कमरे पर पंहुचा और सब्जी लेने बाजार चला गया. इसी बीच कमरे से उसकी वर्दी चोरी हो गई. चोर वर्दी के साथ जूते, बेल्ट और बैज आदि भी चुरा ले गया. 

सिपाही नीलेश जब सब्जी लेकर कमरे पर लौटा तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसकी पुलिस यूनिफ़ॉर्म गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी वर्दी नहीं मिली. जिसके बाद संदीपन घाट थाने में इसकी तहरीर दी गई. जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई. आखिर में पुलिस ने 24 घटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

वर्दी में रौब झाड़ रहा था आरोपी 

इस बीच 31 को मई को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लोहरा नासिर के पास वर्दी पहनकर एक युवक आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर अपना रौब दिखा रहा था. वह वसूली भी कर रहा था. इसपर लोगों को शक हुआ तो एक वाहन चालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. 

सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक भटूराम यादव हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की गाड़ी देख वर्दी पहनकर भौकाल दिखा रहे चोर ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. थाना लाकर जब कड़ाई से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम वीरेंद्र  कुमार सरोज बताया. वीरेंद्र सौराई थाना कड़ा धाम का निवासी है. 

जब इंस्पेक्टर भुनेश चौबे ने वीरेंद्र से पूछा कि पुलिस की वर्दी क्यों चोरी की, तो उसने बताया कि "मैं लोगों का काम करना चाहता था इसलिए मेरे मन में आया कि मैं पुलिस की वर्दी चोरी कर सबकी देखभाल करूं."  फिलहाल पुलिस ने वीरेंद्र पर एफआईआर दर्ज कर उसको जेल भेज दिया है. 

मामले में सीओ मनोज सिंह रघुवंशी ने बताया कि एक सिपाही ने वर्दी चोरी की तहरीर थाना में दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था.  चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही वह की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement