scorecardresearch
 

UP: कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर DGP की अहम बैठक, गड़बड़ी करने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि कहीं किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए. उनोंने कहा कि कावड़ यात्रा के मार्गों को पूर्व से ही चेक कर लिया जाये तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व हाट स्पाट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए.

Advertisement
X
अधिकारियों संग बैठक करते हुए डीजीपी
अधिकारियों संग बैठक करते हुए डीजीपी

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने आगामी कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें अलग-अलग दिशा- निर्देश दिए. कांवड़ यात्रा व मुहर्रम के जुलूस मार्गों को लेकर उन्होंने कहा कि डिजिटल वॉलिंटियर्स और सिविल डिफेंस का सहयोग लेकर सुरक्षा प्लान बनाया जाए.

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि किसी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए और कावड़ यात्रा के मार्गों की पहली से जांच कर लें. इसके अलावा उन्होंने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और हॉटस्पॉट पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती का आदेश दिया. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और संवेदनशील जगहों पर अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए.

यह भी पढ़ें: किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो कांवड़ यात्रा के बाद शुरू करेंगे आंदोलन... राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी

संवेदनशील जगहों पर बढ़ेगी सुरक्षा

इसके अलावा अधिकारियों को आदेश दिया कि जुलूस मार्गों पर लगे सीसीटीवी को एक्टिव रखा जाए और रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई जाए. अधिकारियोंसे कहा गया कि जोन सेक्टर स्कीम लागू कर अति संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग को बढ़ाई जाए. डीजीपी ने इंटरनेट मीडिया की 24 घंटे निगरानी करने का भी निर्देश दिया जाए.

Advertisement

संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों और ptz कैमरों से निगरानी रखने का भी आदेश दिया गया है और साथ में सोशल मीडिया पर फैलने वाली हर अफवाह का खंडन कर कार्रवाई करने को भी कहा गया है.

यह भी पढ़ें: 200 शिविर, एंबुलेंस की व्यवस्था, मजबूत सुरक्षा... दिल्ली में कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू

Live TV

Advertisement
Advertisement