उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि माघी पूर्णिमा से पहले कुंभ मेले के मार्गों पर यातायात सामान्य है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि माघी पूर्णिमा से पहले प्रयागराज शहर का ट्रैफिक भी सामान्य है. माघी पूर्णिमा 'स्नान' बुधवार को होगा जब एक महीने का 'कल्पवास' समाप्त होगा.
पुलिस ने कहा कि मेला क्षेत्र में रहने वाले 10 लाख कल्पवासियों के लिए एक ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है और उन्हें सभी आवश्यक जानकारी दे दी गई है. कल्पवास का तात्पर्य एक निर्धारित अवधि के लिए एक पवित्र नदी के पास रहने, उपवास, आत्म-अनुशासन, आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक शुद्धि का पालन करने की प्रथा से है.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
एक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं कि त्रिवेणी संगम पर होने वाले चौथे स्नान पर्व माघ पूर्णिमा के अवसर पर किसी भी श्रद्धालु, कल्पवासी या आम नागरिक को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, 'सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. पिछले कुछ घंटों में भीड़भाड़ में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है. शहर के भीतर जंक्शनों पर भी निर्बाध वाहनों की आवाजाही देखी जा रही है.'
श्रद्धालुओं से पुलिस और प्रशासन ने की अपील
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा कि पुलिस महाकुंभ में भक्तों को सहज और परेशानी मुक्त सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान महीनों पहले तैयार किया गया था और उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, 'पुलिस और प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अपने मार्ग पर निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों का उपयोग करें और सीधे संगम तक पहुंचने के प्रयास से बचें, क्योंकि विभिन्न मार्गों के लिए विशिष्ट व्यवस्था की गई है.'