उत्तरप्रदेश के जनपद अमेठी में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है. निमंत्रण से लौट रहे बोलेरो सवार पूर्व प्रधान और उसके चाचा पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलती है कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.
इसके बाद दोनों घायलों को लेकर लेकर पुलिस मुसाफिरखाना सीएसची पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में चाचा संग्रह अमीन थे, जबकि मृतक भतीजा पूर्व प्रधान था. मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के भददौर गांव का है, जहां के रहने वाले संग्रह अमीन सुरेश यादव, अपने भतीजे पूर्व प्रधान बृजेश यादव और एक अन्य व्यक्ति शुभम वर्मा के साथ निमंत्रण से लौट कर बोलेरो से अपने घर जा रहे थे.
तभी दादरा रोड पर दुर्गा मास्टर के भट्टे के पास सामने से आये दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां एम्बुलेंस से दोनों को मुसाफिरखाना सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों में दोनों को मृत घोषित कर दिया. बोलेरे में मौजूद तीसरा व्यक्ति शुभम वर्मा बाल-बाल बच गया.
इस पूरे मामले पर अमेठी एसपी ने कहा कि रात करीब 9 बजे मुसाफिरखाना पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दो लोगों को गोली लगी थी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों की तरफ से 5-6 नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसपर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों के मुताबिक, पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर ये हत्या हुई है.
(रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी)