उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जेल में एक कैदी की मौत हो गई है. 2 दिन पूर्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उस पर वारंट था. जेल में मौत के बाद जिला अस्पताल के सामने शव रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया है. मृतक बंदी आगरा रोड गिहार कॉलोनी का निवासी है. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
डिंपल यादव का भाजपा पर निशाना
वहीं, मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों पर अत्याचार हो रहा है. आरोपी पुलिसकर्मियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. डिंपल यादव ने कहा कि यूपी में पुलिस हिरासत में हत्या का सिलसिला नहीं थम रहा है! मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा भूरा गिहार की हुई हत्या. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों पर अत्याचार नहीं थम रहा है, यह निंदनीय है. आरोपी पुलिसकर्मियों को सख्त सज़ा मिले.