उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए एक न्यूज एजेंसी को बताया कि चार साल की बच्ची को सोते समय उसके घर से अगवा कर एक व्यक्ति ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है. लड़की के ही गांव में रहने वाला आरोपी उसे सोते समय घर से उठा ले गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ने बताया कि जब परिवार को रात में बच्ची घर में नहीं मिली तो उन्होंने गांव और आस-पास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ें: पुडुचेरी में नाबालिग से हैवानियत! पहले ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म, फिर टूरिस्टों ने बनाया हवस का शिकार
कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह बच्ची गांव से एक किलोमीटर दूर खेतों में एक ट्यूबवेल के पास नग्न अवस्था में मिली. इसके बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है. डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जिसको बांधती थी राखी उसी दरिंदे ने दुष्कर्म कर किए शव के टुकड़े, कोर्ट ने दी फांसी
परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) (रात में घर में घुसना), 137(2) (अपहरण), 65(2) (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.