scorecardresearch
 

'2013 के कुंभ में भगदड़ के लिए आजम खान जिम्मेदार,' बोले केशव प्रसाद मौर्य

केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर यूपी में बीजेपी नेता उपलब्धियों को गिनाने में लगे हैं. इस बीच, शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने 2013 में कुंभ मेले की घटना को याद दिलाया और आजम खान को निशाने पर लिया. मौर्य ने कहा, जो व्यक्ति कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता था, उसे कुंभ का मंत्री बना दिया गया था.

Advertisement
X
BJP नेता केशव प्रसाद मौर्य ने SP नेता आजम खान को लेकर बयान दिया है. (फाइल फोटो)
BJP नेता केशव प्रसाद मौर्य ने SP नेता आजम खान को लेकर बयान दिया है. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सपा नेता आजम खान पर बड़ा हमला बोला है. मौर्य ने आजम खान को 2013 के कुंभ मेला में भगदड़ के लिए जिम्मेदार बताया है और कहा, यह पूरी घटना आजम की अक्षमता के कारण हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि तब के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुंभ में नहाने तक नहीं पहुंचे थे.

Advertisement

बता दें कि प्रयागराज में 2013 के महाकुंभ के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 42 लोगों की मौत हो गई थी. मौर्य ने शनिवार को बीजेपी के सम्मेलन में कहा, एक व्यक्ति जो कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता था, उसे कुंभ का मंत्री बनाया गया. मैं 2012 में विधायक था और 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया गया था.

'आप ही लोग तो मरवाते हैं', आजम खान ने कसा तंज, पुलिस इंस्पेक्टर से मिला ये जवाब

'जो कुंभ की ABCD नहीं जानता, उसे मंत्री बना दिया'

उन्होंने कहा, तब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और वह कुंभ में नहाने तक नहीं गए थे. उनके 'चाचा' मोहम्मद आजम खान शहरी विकास मंत्री थे और उन पर कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी थी. मेले के दौरान भगदड़ मची और लोगों की जान चली गई. क्या ऐसे लोग सरकार चलाने में सक्षम हैं? एक व्यक्ति जो कुंभ मेले की एबीसीडी नहीं जानता, उसे कुंभ का मंत्री बनाया गया.

Advertisement

'मैंने अफसर के दबाव में आकर लिखवाई थी आजम के खिलाफ FIR', हेट स्पीच केस के वादी ने कोर्ट में दिया बयान

'पीएम चेहरा नहीं खोज पा रहे विरोधी'

मौर्य ने आगे कहा, 2013 में नरेंद्र मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था. उससे पहले ही मैंने उन्हें भविष्य का विजेता घोषित कर दिया था. मोदी सरकार की इतनी सफलता है कि उनके विरोधियों को प्रधानमंत्री उम्मीदवार खोजने में मुश्किल हो रही है.

आजम खान को हेट स्पीच केस में राहत के बाद क्या वापस मिलेगी विधायकी? चुनाव लड़ने पर भी सवाल

 

Advertisement
Advertisement