scorecardresearch
 

UP: नशीली दवाओं के इंटरनेशनल सौदागर अरेस्ट, लखनऊ में बैठकर अमेरिका में करते थे सप्लाई

यूपी एसटीएफ ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पूछताछ में पता चला है कि ये गैंग 30 रुपये में 10 गोलियों का पत्ता खरीदकर 700 रुपये में अमेरिका कुरियर से सप्लाई कर रहा था. ये गैंग बिटकॉइन में पेमेंट लेता था. Dark Web के जरिए ये गैंग कई अन्य गैंग के संपर्क में था. 

Advertisement
X
यूपी एसटीएफ ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा
यूपी एसटीएफ ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा

यूपी एसटीएफ ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इन्हें सूबे की राजधानी में पकड़ा गया है. इसमें गैंग के सरगना समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए लड़कों के पास से 2 लाख 22 हजार 580 टेबलेट Tramadol Hydrochloride, 17 हजार 80 टेबलेट Lypin-10, दस मोबाइल फोन के साथ अमेरिका में 45 हजार लोगों को भेजी गई प्रतिबंधित दवाओं का डाटा भी रिकवर किया है.

पूछताछ में पता चला है कि ये गैंग 30 रुपये में 10 गोलियों का पत्ता खरीदकर 700 रुपये में अमेरिका कुरियर से सप्लाई कर रहे थे. ये गैंग बिटकॉइन में पेमेंट लेता था. Dark Web के जरिए ये गैंग कई अन्य गैंग के संपर्क में आया था. 

गौरतलब है कि एसटीएफ को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय सौदागरों के बारे में सूचना मिली थी. इस पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और लखनऊ से इस गैंग के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. 

बीते साल दिसंबर में भी पकड़ा गया था एक गैंग

Advertisement

दिसबंर महीने के आखिरी सप्ताह में यूपी एसटीएफ ने नशीली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय सौदागरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया था. इसमें चार लोग गिरफ्तार किए गए थे. ये गैंग खरीदार की डिमांड के हिसाब से लखनऊ और आसपास के जिलों से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद करता था. इसके बाद डार्क वेब के माध्यम से डील करता था और बिटकॉइन में पेमेंट लेता था.

आरोपियों से पूछताछ के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ था. पता चला कि ये गैंग खरीदारों का नंबर लेकर डार्क वेब के जरिए नशीली दवाएं बेचते थे. ये दवाएं लखनऊ और आसपास के जिलों से खरीदी जाती थीं. 

इससे पहले सिंतबर में यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के आलमबाग इलाके से इसी धंधे से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से प्रतिबंधित दवाओं की 1300 गोलियां एक पैकेट में बरामद हुई थीं. इन दवाओं के अलावा इस गैंग के पास से 30 इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड, 17 मोबाइल और 4 कारें भी बरामद हुईं.

 

Advertisement
Advertisement