scorecardresearch
 

यूपी एसटीएफ ने पकड़ा ठगों का गिरोह, 3 अरेस्ट, आर्मी में कुक था 1 आरोपी

यूपीएसटीएफ ने ठगों के एक गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है. इसमें एक आरोपी की पहचान अजय तिवारी है. वो आर्मी में कुक था और बिना छुट्टी लिए भाग आया था. तीनों को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. जिसने पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यूपीएसटीएफ ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये लोग खुद को आर्मी, कोर्ट, वन विभाग, सिंचाई विभाग, सचिवालय, रेलवे, इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेते थे. इसके बाद भारी रकम ऐंठते थे. इस मामले में आर्मी के एक कुक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

यूपीएसटीएफ ने बताया कि आर्मी के कुक की पहचान अजय तिवारी के रूप में हुई है. साथ ही उसके दो साथी विजेंद्र प्रभाकर और चंद्रसेन को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

सरकारी विभागों के फर्जी जॉइनिंग लेटर मिले

आरोपियों के पास से भारी संख्या में तमाम सरकारी विभागों के फर्जी जॉइनिंग लेटर मिले हैं. नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के लिए गैंग का विजेंद्र प्रभाकर खुद को सचिवालय का अधिकारी बताता था. ये लोग नौकरी दिलाने के नाम पर 3 से 5 लाख रुपये लेते थे.

बिना छुट्टी लिए र भाग आया था अजय तिवारी

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अजय तिवारी 7 साल से नौकरी पर ही नहीं गया. 13 साल आर्मी में कुक की नौकरी करने के बाद बिना छुट्टी लिए वो घर भाग आया था. इसके बाद से बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दिलाने के नाम पर शिकार बना रहा था. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement