scorecardresearch
 

फिरोजाबाद में दारोगा की गोली मारकर हत्या, जांच के बाद लौट रहे थे थाने

यूपी के फिरोजाबाद में गुरुवार को एक दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दारोगा अरांव थाने क्षेत्र की पुलिस चौकी के प्रभारी थे. यह घटना तब हुई, जब एसआई एक गांव से लौट रहे थे. वे दहेज के मामले में जांच के सिलसिले में निकले थे. उनके साथ बाइक पर एक युवक भी बैठा था.

Advertisement
X
घटना के बाद पुलिस अधिकारी दारोगा को लेकर अस्पताल पहुंचे. (वीडियो ग्रैब)
घटना के बाद पुलिस अधिकारी दारोगा को लेकर अस्पताल पहुंचे. (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दारोगा एक चौकी के प्रभारी थे और दहेज के मामले में जांच के लिए एक गांव गए थे. वहां से लौटते वक्त जंगली इलाके में हमलावरों ने गोली चला दी. घटना में दारोगा मौके पर गिर गए. बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. उन पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दारोगा दिनेश मिश्रा (55) फिरोजाबाद जिले के थाना अरांव में पोस्टेड थे. घटना के वक्त वो इलाके में ड्यूटी पर थे. इसी दौरान मिश्रा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. ये गोली उनके सीने में लगी. दारोगा को गंभीर हालात में सरकारी अस्पताल लाया गया है, जहां दारोगा की मौत हो गई है. ट्रॉमा सेंटर में भारी फोर्स की तैनाती है. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि दारोगा दिनेश मिश्रा एक जांच के सिलसिले में पास के गांव गए थे. वहां से लौटते समय उनको नजदीक से गोली मार दी गई. मिश्रा मूल रूप से कन्नौज जिले के सदाहतपुर के निवासी हैं.

जूनियर बन गया बॉस, अंडर में काम करने पर मनमुटाव...रीवा के थाने में टीआई को गोली मारने की Inside Story

चंद्रपुरा चौकी के प्रभारी थे मिश्रा

Advertisement

हाल में वे आगरा के क्लीन्द्री विहार में रहते थे. वे इस समय अरांव थाने की चंद्रपुरा चौकी के प्रभारी थे. वे गुरुवार को बाइक से पीथेपुर गांव में दहेज हत्या के मामले की विवेचना के लिए गए थे. उनके साथ बाइक पर पीछे एक शख्स धीरज शर्मा बैठा था. लौटते समय पीथेपुर-चंद्रपुरा मार्ग पर जंगलों में बाइक सवार बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी. ये गोली दारोगा की गर्दन के नीचे लगी और वो मौके पर गिर गए.

सीपीआर भी दिया गया, लेकिन...

डॉक्टर्स का कहना था कि दारोगा दिनेश चंद्र मिश्रा को बचाने की कोशिश की गई. यहां तक कि सीपीआर भी दिया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. दारोगा को बचाने के लिए विभाग ने ब्लड की व्यवस्था भी कर रखी थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी और जनपद का पूरा फोर्स ट्रॉमा सेंटर पहुंच गया है. ब्लड ग्रुप के लोगों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था.

रीवा: TI को गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर को 8 घंटे तक किसी ने नहीं पकड़ा, परिवार के कहने पर किया सरेंडर

हमलावरों पर लगाया जाएगा गैंगस्टर एक्ट

एसपी आशीष तिवारी का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली में बिल्डर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने किया सुसाइड

 

Advertisement
Advertisement