scorecardresearch
 

बच्चे को पड़ोसी ने किया किडनैप, फिर करने लगा खोजबीन का नाटक, नहीं मिली फिरौती तो...

यूपी के सुल्तानपुर में एक मासूम बच्चे की उसके ही पड़ोसी युवक ने अपहरण कर हत्या कर दी है. शख्स ने परिवार से किडनैप किए बच्चे को छोड़ने के लिए फिरौती मांगी थी और फिरौती न मिलने पर उसने बच्चे का गला घोंट दिया

Advertisement
X
सुल्तानपुर में बच्चे की हत्या
सुल्तानपुर में बच्चे की हत्या

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक मासूम बच्चे की उसके ही पड़ोसी युवक ने अपहरण कर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि हत्या के पूर्व आरोपी युवक ने बच्चे के घर वालों से फिरौती मांगी थी.लेकिन परिवार वाले फिरौती दे पाने में असमर्थ रहे.लिहाजा आरोपी ने बच्चे की हत्या कर शव को अपने ही घर में छिपा दिया.फिलहाल पुलिस अब कार्यवाही में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल, ये मामला है नगर कोतवाली के गांधी नगर मोहल्ले का है.इसी मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद शकील का 11 साल का बेटा ओसामा परसों शाम (25 नंवम्बर) को घर से खेलने बाहर निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा.परिजनों ने काफी खोजबीन की,फिर भी कुछ पता नहीं चल सका.लिहाजा लाचार परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.पुलिस ने भी मामले को हल्के में लेकर बच्चे की तलाश करने की जगह उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली.

बाद में परिजनों को किसी माध्यम से 5 लाख की फिरौती भी मांगी गई. परिजन इतना पैसा दे पाने में असमर्थता जता रहे थे तो बार्गेनिंग भी की जाने लगी. इधर फिरौती की जानकारी लगते ही पुलिस के होश उड़ गए, उसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की.आस पास के सीसीटीवी खंगाले जाने लगे.

Advertisement

आज सुबह पुलिस को जब जानकारी पुख्ता हो गई तो उसने शकील के सामने रहने वाले घर में छापेमारी की. यहां का नजारा देख पुलिस के होश उड़ गए. वहां पर ओसामा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.आनन फानन में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.वहीं हत्या की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
 
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक आसिफ उर्फ सोनू को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस की मानें तो आरोपी युवक ने कुछ ऑनलाइन लोन ले रखा था,लोन न चुका पाने पर उसने ओसामा से दोस्ती बढ़ाई और उस दिन उसे चॉकलेट खिलाने के बहाने गया बुलाया.बाद में फिरौती मांगी और फिरौती न मिलने पर उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी,और शव को अपने बिस्तर के नीचे छिपा दिया.घटना के बाद परिजनों को कोई शक न हो लिहाजा वो परिवार के साथ मिलकर बच्चे को खोजने का नाटक करने लगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement