scorecardresearch
 

कोहरे का कहर: रायबरेली में ट्रक ने लोगों को रौंदा, 6 की मौत, इटावा में टकराई कई गाड़ियां

रायबरेली में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने गुमटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. वहीं आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर जीरो विजिबिलिटी होने के कारण रोडवेज बस समेत आधा दर्जन गाड़ियां टकरा गईं.

Advertisement
X
रायबरेली में ट्रक ने कई लोगों को रौंदा
रायबरेली में ट्रक ने कई लोगों को रौंदा

उत्तर प्रदेश में कोहरे का साइड इफेक्ट सड़क पर देखने को मिल रहा है. रायबरेली में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने गुमटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. वहीं आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर जीरो विजिबिलिटी होने के कारण रोडवेज बस समेत आधा दर्जन गाड़ियां टकरा गईं.

Advertisement

दरअसल, रायबरेली के गुरबक्श गंज थाने के खगिया खेड़ा गांव में आज कोहरे का असर देखने को मिला. यहां बांदा-बहराइच हाईवे के किनारे एक ट्रक ने सड़क के किनारे चाय की टपरी पर बैठे लोगों को रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. कुछ अन्य के घायल होने की सूचना है. मरने वाले सभी एक गांव के हैं.

घटना की जानकारी होते ही सबसे पहले सीओ लालगंज महिपाल पाठक पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

इटावा में टकराई कई गाड़ियां

वहीं इटावा शहर के नजदीक आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे टू पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुडेला के पास जबरदस्त घने कोहरे की वजह विजिबिलिटी जीरो है. इसकी वजह से हाईवे पर खड़े डंपर में पीछे से आ रही गाड़ियां एक के बाद एक टकराती चली गई. रोडवेज समेत करीब आधा दर्जन छोटी-बड़ी गाड़ियों की टक्कर हुई है.

Advertisement

गाड़ियों के टकराने की सूचना पर पुलिस ने वहां जाकर जाम खुलवाया. गाड़ियों को साइड करवाया और कुछ घायल यात्रियों को अस्पताल भी पहुंचाया, जहां उपचार लेकर यात्री अपने घर की ओर रवाना हो गए. कानपुर से आगरा की ओर जा रहे रोडवेज में सवार यात्री विकास कुमार का कहना है कि गाड़ी आगे खड़े डंपर से टकरा गई, तुरंत ड्राइवर और कंडक्टर भाग गए. 

प्रत्यक्षदर्शी रणवीर सिंह का कहना है कि पहले आगे चल रहे डंपर ब्रेक लिया, उसके बाद पीछे से दूसरी गाड़ी टक्कर खा गई, फिर पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, इस तरह लगातार टक्कर होती चली गई और आगे टकराई हुई दो गाड़ियां अपने स्थान से चली गई, नेशनल हाईवे लगभग एक घंटे तक जाम रहा.

 

Advertisement
Advertisement