scorecardresearch
 

UP Weather: गाजियाबाद से लखनऊ तक कोहरे से नहीं राहत, जानें अगले 10 दिन कैसा रहेगा यूपी का मौसम

Uttar Pradesh Weather: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाकों मे आज सुबह कोहरे की घनी चादर देखने को मिली. IMD की मानें तो कल भी यही हाल रहने वाला है. मौसम विभाग के प्रमुख डॉ दानिश ने यूपी के अगले 10 दिन के मौसम की जानकारी दी है.

Advertisement
X
Uttar Pradesh Mausam (Representational Image)
Uttar Pradesh Mausam (Representational Image)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य इलाकों में भी ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. यूपी के कई इलाकों में सुबह और शाम कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अभी और ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के प्रमुख डॉ दानिश ने बताया कि आज यानी 21 दिसंबर से कल तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठंड रहेगी. रात में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा और सुबह होते-होते गलन भी थोड़ी बढ़ जाएगी. 

Advertisement

मौसम विभाग प्रमुख ने आगे जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे ठंड बनी रहेगी लेकिन कल के बाद तापमान थोड़ा बढ़ेगा. अच्छी बात यह रहेगी कि इन दिनों के दरमियां दोपहर में सूरज निकलेगा और लोगों को सुबह के कोहरे के बाद धूप सेकने को मिलेगी. 

लखनऊ में आज कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. इसके अलावा सुबह के वक्त लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिला. शाम को भी घना कोहरा छाया रह सकता है. 23 और 24 दिसंबर को यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है. इन तीन दिनों में लखनऊ में घना कोहरा छाया रह सकता है. 

गाजियाबाद में कैसा रहेगा तापमान? 
गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया. गाजियाबाद में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला. दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद में भी अगले तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, इन 22, 23 और 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा. 

Advertisement

कानपुर में कैसा रहेगा मौसम? 
कानपुर में आज से 24 दिसंबर तक घना कोहरा रहने के आसार हैं. आज और कल यानी 22 दिंसबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. 23 और 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा, अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

डॉ दानिश की मानें तो आने वाले 10 दिन दिनों तक दिन का सबसे अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहेगा. वहीं, रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहेगा. 23 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल बनेंगे जिसके चलते बदली देखी जा सकती है. लेकिन राहत की बात यह रहेगी कि बादल बनने से बारिश नहीं होगी. वहीं, 24 दिसंबर को बदली कम होने लगेगी बादल की घटा छठ जाएगी. हवा चलने की बात करें तो इस दिसंबर में हवा की गति अधिकतम 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी और सबसे कम रफ्तार 3 घंटा प्रति किलोमीटर से चलेगी. 

(लखनऊ से सत्यम मिश्रा के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement