केरल के कोठामंगलम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की एक महिला को अपनी छह साल की सौतेली बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, अयाज खान की बेटी मुस्कान गुरुवार सुबह अपने बिस्तर पर मृत पाई गई थी. वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी.
घटना के बाद, पुलिस ने अयाज खान और उनकी दूसरी पत्नी अनीशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या इस हत्या की वजह सामने आ गई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक पूछताछ के दौरान अनीशा ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद शुक्रवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हत्या की इस वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि अनीशा ने बुधवार रात लगभग 8:30 बजे अयाज के घर से बाहर जाने के बाद बच्ची का गला घोंटकर उसे मार डाला. अयाज खान कोठामंगलम के नेल्लिकुझी में एक बढ़ई के रूप में काम करता है.
पुलिस ने इस मामले में नौशाद नामक एक स्थानीय व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है, जिस पर अनीशा और अयाज को इस अपराध के लिए उकसाने में शामिल होने का शक है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि पारिवारिक विवाद इस घटना का कारण हो सकता है.
इसके अलावा, मामले में 'काला जादू' और 'जादूटोना' से जुड़े एंगल की भी जांच की जा रही है. मुस्कान की हत्या ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही जांच पूरी करने और दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.