scorecardresearch
 

काला जादू उतारने के बहाने महिला से दुष्कर्म, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में काला जादू उतारने के बहाने महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. फिलहाल महिला के पति की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को काले जादू के बहाने एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश चौरसिया के खिलाफ यह कार्रवाई रामगढ़ ताल पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद की गई है. 

Advertisement

घर में अकेली थी महिला

न्यूज एजेंसी पीटीआई को इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ ताल थाने के एसएचओ चितवन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने 42 वर्षीय महिला से कहा था कि काले जादू से उसके घरेलू मुद्दे सुलझ जाएंगे. साथ ही उसकी बीमारी भी ठीक हो जाएगी. अधिकारी ने बताया कि अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए महिला ने उसे अपने घर बुलाया था. इस दौरान महिला के घर पर कोई नहीं था.

यह भी पढ़ें: लड़की के सिर में धंसी थीं 77 सुइयां, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकालीं... तांत्रिक ने इलाज के नाम पर किया था काला जादू

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश चौरसिया जब महिला के घर पहुंचा तो वह अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए उसने महिला को नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ बलात्कार किया गया. महिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी वहां से गहने और अन्य बेशकीमती सामान लेकर फरार हो गया.

Advertisement

महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 महिला को जब होश आया तो वह रोने लगी. इसके बाद उसने अपने पति से पूरी बात बता दी. जिसके बाद महिला के पति ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में उसने महिला से दुष्कर्म की बात मान ली. जानकारी यह भी मिली है कि दीपक चौरसिया इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement