यूपी के प्रयागराज में पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था रक्षा के वर्कर्स ने नगर निगम पर अतीक अहमद के पालतू कुत्तों की देखरेख करने की जगह उनको बेचने का आरोप लगाया है. संस्था से जुड़े कार्यकर्ता माफिया के पालतू कुत्तों की दुर्गति की शिकायत लेकर गुरुवार को नगर निगम गए थे. यहां निगम के अफसरों से उनकी कहासुनी हुई.
इसके बाद संस्था के लोगों ने नगर निगम पर कुत्तों को ब्रीडिंग के लिए बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया. हालांकि नगर निगम के अफसर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. हालांकि, निगम के अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हैं. मगर, उनका कहना है कि बेहतर देखभाल के लिए कुत्तों को दूसरी संस्था को सौंपा गया है.
विदेशी नस्ल के हैं कुत्ते
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद का परिवार फरार हो गया था. इसके बाद अतीक के पांच विदेशी नस्ल (ग्रेट डेन) के कुत्तों की देखभाल नहीं हो पा रही थी. इसके चलते माफिया के घर में ही दो कुत्तों की मौत हो गई थी. तीन अन्य कुत्ते भी बीमारी की चपेट में आ गए थे.
नगर निगम पर कुत्तों को बेचने का आरोप
ऐसे में नगर निगम ने कुत्तों की देखभाल करने वाली रक्षा संस्था को देखभाल की जिम्मेदारी सौंप दी थी. अब संस्था की संचालिका वंशिका गुप्ता ने नगर निगम पर तीन कुत्तों को बेचने का आरोप लगाया है. संस्था के सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत भी की. हालांकि, यहां हुई बहस का कोई नतीजा नहीं निकला.