scorecardresearch
 

रेस्टोरेंट में हिडेन कैमरे से बनाते थे कपल्स के वीडियो..., औरैया में पिज्जा हब पर बड़ी कार्रवाई

औरैया में एक पिज्जा हब को सीज कर लिया गया है. यहां पिज्जा हब के मालिक हब के अंदर बने केबिनों में बैठने वाले लड़के लड़कियों के वीडियो बना कर वायरल करते थे. बिधूना कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी.

Advertisement
X
औरैया के पिज्जा हब में छापेमारी (file photo)
औरैया के पिज्जा हब में छापेमारी (file photo)

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक पिज्जा हब पर बड़ी करवाई हुई है. आरोप है कि पिज्जा हब के मालिक हब के अंदर बने केबिनों में बैठने वाले लड़के लड़कियों के वीडियो बना कर वायरल करते थे. बिधूना कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत दी गई थी.

Advertisement

पुलिस द्वारा पिज्जा हब पर की गई छापेमारी में पाया गया कि केबिन के अंदर छोटे-छोटे छेद बने हुए थे जिनसे वीडियो बनाए जाते थे.

क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें एक कंप्लेंट लेटर मिला था. उन्होंने बताया कि लेटर के अनुसार अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब है जिसमें प्राइवेट केबिन बने हुए हैं. इस केबिन में जो भी लड़के लड़कियां आते हैं. उनके वीडियो बनाकर वायरल किए जाते हैं. क्षेत्राधिकारी व बिधूना इंस्पेक्टर मौके पर आकर पिज्जा हब को सीज कर लिया है। यहां से हसनैन और अयान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है. 

बता दें कि हिडन कैमरे की मदद से किसी की प्राइवेसी हैक करने के कई मामले सामने आते हैं. कुछ माह पहले ही दिल्ली पुलिस ने करन नाम के एक लड़के को अपनी किराएदार छात्रा के बेडरूम और बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और एक फ्लैट अकेले किराए पर लेकर रहती थी. जब कभी वह छुट्टी पर अपने घर जाती तो अपने फ्लैट की चाभी मकान मालिक के लड़के करन को देकर जाती थी. करन ने मौका देखकर करीब 3 महीने पहले पीड़िता के फ्लैट में दो कैमरे बल्ब होल्डर के अंदर फिट कर दिए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement