scorecardresearch
 

'मैंने तुमको राखी बांधी थी', मनचले के इजहार पर बोली लड़की, गुस्से में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा घर और ...

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक लड़के ने प्यार का प्रपोजल ठुकराने पर एक लड़की के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.  दरअसल वह बीच राह लड़की को लव लेटर दे रहा था जिसके जवाब में लड़की ने कहा कि ये नहीं हो सकता है, मैंने तुम्हें बचपन में राखी बांधी थी , तुम मेरे भाई हो.

Advertisement
X
मनचले के इजहार पर लड़की ने किया इनकार तो कुल्हाड़ी से कर दिया हमला (ai image )
मनचले के इजहार पर लड़की ने किया इनकार तो कुल्हाड़ी से कर दिया हमला (ai image )

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक मनचले आशिक की खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां एक लड़के ने प्यार का प्रपोजल ठुकराने पर एक लड़की के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. 

Advertisement

'मैंने तुमको राखी बांधी थी और तुम मेरे भाई हो...'

हुआ ये कि मनचला एक लड़की को लव लेटर दे रहा था लेकिन लड़की ने कहा कि मैंने तुमको राखी बांधी थी और तुम मेरे भाई हो तो तुमसे प्यार कैसे कर सकती हूं. लड़की ने इनकार के बाद से ही प्रेमी नाराज चल रहा था. इसी बीच लड़की की शादी तय हो गई और फिर ये बात प्रेमी को बर्दाश्त नहीं हुई, उसने सोचा जब लड़की उसकी नहीं हो पाई तो वह उसे किसी और का भी नहीं होने देगा.

कुल्हाड़ी उठाई और पहुंच गया अपनी लड़की के घर

खौफनाक प्लानिंग के साथ प्रेमी ने कुल्हाड़ी उठाई और पहुंच गया लड़की के घर, लड़की की हत्या करने की कोशिश की मगर बीच बचाव करने आए अन्य लोगों ने उसे रोका. लेकिन उसके सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने लड़की की दो बहनों और मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया. लड़की का कहना हो कि उसने बचपन में आरोपी लड़के को राखी बांधी थी बावजूद इसके वह इस भाई बहन के रिश्ते को कलंकित करते हुए प्रेम पत्र देना चाहता था. मैंने इनकार करते हुए इग्नोर किया मगर क्या पता था कि वह इस हद तक जा सकता है.

Advertisement

'बचपन में राखी भी बांधी थी इसलिए भाई मानती थी'

पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरू गांव का है. जहां की रहने वाली एक लड़की मरते मरते बच गई. हत्या की नाकाम कोशिश का खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. पीड़ित लड़की का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक लड़के उससे इकतरफा प्यार करता था, जब कि उसके दिल में कुछ भी नहीं था क्योंकि वह उसे अपना भाई मानती थी और बचपन में राखी भी बांधी थी.

कर दिया लड़की और उसकी मां बहनों पर हमला

लड़की ने बताया कि एक दिन वह लव लेटर लेकर आया और उससे प्यार का इजहार कर दिया. मगर उसने प्रेम पत्र को वापस करते हुए कहा कि वह उसका भाई है इसलिए वह कभी इस रिश्ते को बदनाम नहीं कर सकती.  इसके बाद उसे घर आकर लड़की और उसकी मां बहनों पर हमले किए. इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

वही इस पूरे मामले को लेकर हरैया सर्कल के डीएसपी संजय सिंह ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मारपीट की एक घटना सामने आई थी जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली गई है, विधिक कार्यवाही के लिए विवेचना की जाएगी, लड़की के आरोप के बारे में पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement