scorecardresearch
 

UP का बजट आज होगा पेश, महिलाओं, किसानों और मिडिल क्लास पर होगा फोकस

यूपी सरकार के इस इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की जाएंगी. इसके साथ ही 2022 में योगी सरकार के घोषणापत्र को पूरा करने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का चौथा बजट आज विधानसभा में पेश किया जाएगा. यह बजट लगभग आठ लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इस बजट में उत्तर प्रदेश सरकार 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ाने की कोशिश करेगी.

Advertisement

इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की जाएंगी. इसके साथ ही 2022 में योगी सरकार के घोषणापत्र को पूरा करने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे.

इस बजट में बुनियादी विकास, तकनीकी उन्नयन, कृषि और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.इसके अलावा, धार्मिक पर्यटन और शिक्षा के लिए भी बजट में प्रावधान किया जाएगा. एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे के लिए भी बड़ी राशि की घोषणा की जा सकती है. विंध्य एक्सप्रेसवे की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जिसकी लागत लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement