scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: संत कबीर नगर में भतीजों ने चाचा पर किया ईंटों से जानलेवा हमला, हुई मौत

यूपी के संत कबीर नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके भतीजों ने कथित तौर पर ईंटों से हमला कर दिया, जिससे उसकी की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
संत कबीर नगर में बुजुर्ग पर ईंटों से हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
संत कबीर नगर में बुजुर्ग पर ईंटों से हमला (प्रतीकात्मक फोटो)

यूपी के संत कबीर नगर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके भतीजों ने कथित तौर पर ईंटों से हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि रविवार को हुई इस घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ये घटना संत कबीर नगर के बखिरा इलाके के सूपा गांव में हुई. यहां आरोपी बलिराम और शक्ति ने राम सुमेर गौतम (65) के सिर पर ईंटों से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. 

'एक सप्ताह से अनबन चल रही थी'

घटना के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि राम सुमेर गौतम की कोई अपनी संतान नहीं थी और वह अपने भतीजे के साथ रहते थे. उन्होंने बताया कि राम सुमेर की पिछले सप्ताह से अपने भतीजों से अनबन चल रही थी. वहीं वो भतीजों द्वारा बनाए गए खाने को भी खाने से इनकार कर रहे थे. बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और युवकों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: 'तुम्हारे बुलडोजर बाबा तो हमारे संत कबीर नगर में हार गए...', ससुराल पक्ष का मजाक बर्दाश्त नहीं कर सका गोरखपुर का लड़का, इस अंदाज में बारात लेकर पहुंचा

मामले की जांच की जा रही है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुनील कुमार ने कहा कि दोनों के बीच विवाद तब और बढ़ गया जब भतीजों ने कथित तौर पर उसे घर छोड़ने के लिए कहा, जिससे बुजुर्ग ने इनकार कर दिया. एएसपी ने बताया कि रविवार को उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के समय दोनों भतीजों ने कथित तौर पर गौतम पर ईंटों और कीलों से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी: संत कबीर नगर के दो गांव में खूनी संघर्ष, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

कुमार ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति इस घटना में घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement