scorecardresearch
 

डिनर, डीजे और घोड़ा नाच...किसान ने लाखों खर्च कर मनाई डॉगी के पिल्लों की छठी

यूपी के फतेहपुर जिले में एक अनोखे पशुप्रेमी ने अपनी पालतू डॉगी के बच्चों की छठी धूमधाम से मनाई. इसमें उसने लाखों खर्च कर डाले. इस मौके पर पूरे गांव को भोजन करवाने के अलावा नाच गाने का भी इंतजाम किया गया.

Advertisement
X
किसान ने लाखों खर्च कर मनाई पालतू डॉगी के पिल्लों की छठी
किसान ने लाखों खर्च कर मनाई पालतू डॉगी के पिल्लों की छठी

लोग बच्चों की पैदाइश के बाद उनकी छठी और बरहौ तो मानते हैं लेकिन यूपी के फतेहपुर जिले में एक अनोखे पशुप्रेमी ने अपनी पालतू डॉगी के बच्चों की छठी धूमधाम से मनाई. इसमें उसने लाखों खर्च कर डाले. इस मौके पर पूरे गांव को भोजन करवाने के अलावा नाच गाने का भी इंतजाम किया गया और कार्यक्रम में शामिल लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए. साथ ही घोड़े के नाच ने भी जमकर धमाल मचाया.

Advertisement

फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव के रहने वाले आल्हा नामक किसान ने अपने घर में एक कुतिया पाल रखी है. आल्हा की पालतू फीमेल डॉगी ने इस बार तीन बच्चों को जन्म दिया है. आल्हा ने इन बच्चों के जन्म के छः दिन बीत जाने के बाद उनकी छठी मनाने का फैसला किया. इसमें गलियों को झालरों से सजाने के साथ ही डीजे मंगवाया गया और घोड़े के नाच की भी व्यवस्था की गयी. गांव के लोगों को लजीज खाना परोसा गया. इस दौरान लोग डीजे की धुन पर जमकर थिरके.


इस आयोजन में डॉगी के बच्चों का नामकरण भी किया गया.आल्हा का कहना है कि यह डॉगी उनके लिए बहुत भाग्यशाली है उन्होंने जब से इसे पाला है तब से उसके बिगड़े काम बनने लगे है.

Advertisement

बता दें कि दो दिन पहले झारखंड़ से भी ऐसी ही एक खबर आई थी. यहां जमेशदपुर में एक महिला ने अपने डॉगी का शानदार बर्थडे मनाया. इस जन्मदिन के मौके पर उसने 300 लोगों को आमंत्रित किया गया था. सभी अपने साथ तोहफे भी लाए थे. डॉगी रोज की पार्टी का आयोजन एक भव्य पांडाल में किया गया था, जहां उसका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. पंडाल में जब डॉगी रोज की एंट्री हुई तो उसका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया. जमेशदपुर की सपना सोना अपनी डॉगी को इतना प्यार करती हैं, जैसे वो उनकी बेटी हो. यही वजह है कि उन्होंने अपनी डॉगी रोज का शानदार जश्न मनाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement