उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले मे बड़ा रेल हादसा टला है. यहां एक ही ट्रैक पर दो माल गाड़ियां आ गई और आपस में भिड़ गई. ऐसे में एक मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में गाड़ी के चालक और सहचालक घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल रेलवे के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है. ये दुर्घटना जिले के खागा कोतवाली के पांभीपुर के पास हुई है.
इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के एक लोको पायलट घायल हो गए. साथ ही एक चालक और गार्ड ने कुदकर जान बचाई. दुर्घटना के बाद रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जल्द से जल्द औद्योगिक रेलवे लाइन को चालू कराने का कार्य जारी है.
इस हादसे के कारण औद्योगिक रेलवे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. आपको बात दें की हादसे के समय एक मालगाड़ी ट्रैक पर पहले से ही खड़ी थी और रेलवे सिग्नल की चूक के कारण दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे लोको पायलट शिव शंकर यादव घायल हो गए. वहीं चालक और गार्ड ने कुदकर जान बचाई.
इधर, जेएस लाकड़ा (एजीएम रेलवे , प्रयागराज) ने हादसे की जांच में दोषी का पता लगने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द ट्रैक खाली कराना है.