scorecardresearch
 

पहले जमकर शराब पी फिर काटा बवाल, हापुड़ के फेमस बार में मारपीट की वारदात

हापुड़ में शराब के बार में मारपीट की वारदात हुई. यहां एक मशहूर शराब बार में मार-पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एक शख्स ने यहां आकर काफी शराब पी और स्टाफ से ही मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement
X
बार में मारपीट
बार में मारपीट

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में शराब के बार में मारपीट की वारदात हुई. यहां एक मशहूर शराब बार में मार-पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल,  शराब के बार में एक युवक हर्ष एक युवती के साथ पहुंचा और जमकर शराब पीने के बाद उसने बार के स्टाफ और मैनेजर के साथ मारपीट कर दी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार , हापुड नगर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रसिद्ध बार में हर्ष नाएक युवती के साथ पहुंचा था. यहां जमकर शराब पीने के बाद उसने ये सब कर डाला. इस संबंध में बार के मैनेजर ने फोन पर बताया कि ,  दो दिन पहले 4 नवंबर की देर शाम को बार के अंदर मारपीट हुई थी.

उन्होंने कहा- बार के सामने भुक्कड़ नाम का रेस्टोरेंट है जिसका मालिक हर्ष बार में एक युवती के साथ आया था. उसने खूब शराब पी और नशे में मैनेजर को थप्पड़ मार दिया. जब स्टाफ ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है. 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी शराब बार में झगड़ा और जमकर मार-पीट हुई थी.चार दिन पूर्व भी एक फूड हब रेस्टोरेंट पर जमकर मार पीट  हुई थी. हापुड का दिल्ली रोड़ शराब पीने का अड्डा बन गया है. यहां आए दिन हो रहें झगड़े मारपीट से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement

शराब के नशे में मारपीट की कई मामले अक्सर आते हैं जहां कई बार वारदात काफी बड़ी हो जाती है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement