scorecardresearch
 

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का तबादला, कई को मिला प्रमोशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें से कई को प्रोन्नति दी गई है. इन सभी अधिकारियों को नए पदों पर तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें से कई को प्रोन्नति दी गई है. इन सभी अधिकारियों को नए पदों पर तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

इन 15 IPS का तबादला

एन रविंदर ADG पुलिस मुख्यालय बनाए गए. डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज एन रविंदर को मिला है.

अमित चंद्रा एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए.

रामलाल वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू बनाए गए.

अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन बने.

रामकृष्ण भरद्वाज प्रमोशन के बाद बस्ती के IG बने. 

रविंद्र गौड़ गोरखपुर जोन में IG पद पर प्रमोट हुए.

सुभाष दुबे भी प्रमोशन के बाद आईजी ट्रैफिक .

अखिलेश कुमार IG आजमगढ़ पद पर प्रमोट.

केशव चौधरी एडिश्नल सीपी आगरा पर प्रमोट.

अनीस अंसारी आईजी पद पर प्रमोट हुए .

चनप्पा भी वाराणसी में एडिश्नल सीपी पर प्रमोट.

दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद पद पर प्रमोट.

 

Advertisement
Advertisement