यूपी के कौशांबी जिले में शादी समारोह के दौरान एक युवती के साथ युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी तो उनके होश उड़ गए. पीड़िता के पिता ने युवकों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और युवकों की तलाश में जुट गई है.
घर के बगल में बुलाकर ले गए आरोपी
मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां के एक व्यक्ति ने बताया कि सात फरवरी की रात उसके घर पर वैवाहिक समारोह था. इसी दौरान इलाके के औरेनी गांव का रिंकू पुत्र रामदास अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया. उसने उसकी 19 वर्षीय बेटी को बहाने से घर के बगल में बुलाया और साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप का प्रयास किया. पीड़िता ने इसका विरोध करने पर उसकी बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी.
युवती की चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने आरोपी रिंकू को मौके से पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं उसके साथ रहे दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता थाने में तहरीर दिया था, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कराई जा रही है. जो अन्य आवश्यक कार्यवाई की जा रही है.