scorecardresearch
 

फर्जी मैरिज ब्यूरो और सुंदर दुल्हन का लालच... ठगी गैंग का हुआ भांडाफोड़ , 8 महिलाएं गिरफ्तार

यूपी के ललितपुर में साइबर पुलिस टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यहां पुलिस ने 8 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
ठगी गैंग का हुआ भांडाफोड़ , 8 महिलाएं गिरफ्तार (ai image)
ठगी गैंग का हुआ भांडाफोड़ , 8 महिलाएं गिरफ्तार (ai image)

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में साइबर पुलिस टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यहां पुलिस ने 8 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से 20 मोबाइल फोन , 1 कम्प्यूटर , 18 रजिस्टर बरामद किये गए हैं. साथ ही उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपये भी फ्रीज किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवतियों द्वारा लोगों से शादी के नाम पर ठगी करने का एक गिरोह चलाया जा रहा था  जिसमे इनके द्वारा अटल सेवा संस्थान के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई थी.

Advertisement

इसी वेबसाइट के जरिए ये सभी ऐसे युवकों को अपना शिकार बनाया करती थी जो अविवाहित होते थे. वे सोशल मीडिया से उठाकर सुंदर लड़कियों की फर्जी फोटो दिखाकर शादी का लालच दिया करती थीं. इसके बाद वे लड़के से शादी के नाम पर एक मोटी रकम अपने एकाउंट में डलवा लेती थी. इतने के बाद वह पीड़ित का मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर देती थी.

 ऐसे गिरोह को लेकर शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा साइबर पुलिस टीम को खुलासे के लिये निर्देश दिये थे. पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए 8 शातिर युवतियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार युवतियों ने अब तक 300 युवकों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.

 पुलिस टीम ने झांसी के बीकेडी चौराहे पर स्थित एक मकान में छापा मारकर इन सभी युवतियों को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है. इनके नाम आरती शाक्यवार ,विभा यादव ,वैशाली देशाई , अनामिका राजपूत , नैना देशाई ,पलक अहिरवार , प्रीति , और संजना झा बताये जा रहे हैं.
 

Advertisement

इनपुट: मनीष सोनी

Live TV

Advertisement
Advertisement