scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: जेट स्प्रे, डेढ़ लाख टेम्परेरी टॉयलेट, 10 हजार कर्मियों की तैनाती... महाकुंभ 2025 में स्वच्छता पर पूरा फोकस

महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार खास तैयारियों में जुटी है. तमाम तैयारियों में कुंभ स्थल पर सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया था और सभी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

Advertisement
X
महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियां (File Photo)
महाकुंभ के लिए चल रही तैयारियां (File Photo)

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जुटान (मेले) में इस बार स्वच्छता को लेकर कई नए कदम उठाए जाएंगे. प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर जुटी योगी सरकार न सिर्फ 1.50 लाख शौचालय मेला स्थल पर बनाएगी, बल्कि स्वच्छताकर्मी दिन-रात काम करेंगे. उनके रहने के लिए अस्थाई कॉलोनी भी बनाई जाएगी. स्वच्छता के मानक पूरे करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

महाकुंभ 2025 भव्य और दिव्य होने के साथ ही स्वच्छता के मानक पर खरा उतरेगा. इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा के बाद इसके निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने महाकुंभ को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा- 'यूपी ही नहीं, भारत की ग्लोबल ब्रांडिंग का माध्यम बनेगा प्रयागराज महाकुंभ'

स्वच्छ महाकुंभ के लिए 1.50 लाख शौचालय

महाकुंभ स्थल पर 1 लाख 50 हजार अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी के साथ ही स्वच्छ वातावरण में कुम्भ में अपने धार्मिक मान्यताओं का पालन कर सकें, इसके लिए महाकुंभ के दौरान 10 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मचारी स्वच्छता की जिम्मेदारी उठाएंगे. 

‘सुरक्षित कुम्भ और स्वच्छ कुंभ’ सुनिश्चित करने के लिए महाकुंभ में व्यवस्थाएं की जाएगी. स्वच्छता के लिए सक्शन गाड़ियां लगाई जाएंगी और स्वच्छता वाहनों की जीपीएस से निगरानी भी की जाएगी.

Advertisement

कुंभ स्थल रहेगा स्वच्छ, ये होंगे खास इंतजाम

महाकुंभ में आने वालों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 300 से अधिक सक्शन गाड़ियां और जेट स्प्रे सफाई प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा. शौचालयों की सफाई के लिए क्यूआर कोड के जरिए सेवा स्तर की निगरानी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: विकसित भारत का संकल्प... पीएम मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ में 1000 निवेशकों को दिया मंत्र

कुंभ मेला स्थल पर 25 हजार से अधिक लाइनर बैग युक्त डस्टबिन रखे जाएंगे जिन्हें प्रतिदिन. तीन बार बदला जाएगा. कुंभ नगरी को स्वच्छ रखने के लिए 120 टिपर-हॉपर और 40 कॉम्पेक्टर ट्रक को लगाया जाएगा. इन वाहनों की जीपीएस से निगरानी की जाएगी.

10 हज़ार से ज्यादा तैनात होंगे सफाईकर्मी

महाकुंभ के दौरान 10 हजार 200 कर्मियों की तैनाती होगी. ये कर्मचारी 850 समूहों में दिन रात काम करेंगे. सफाई कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए सरकार सभी सफाई कर्मचारियों के लिए स्वच्छता कॉलोनी का भी निर्माण कराएगी. सफाई कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement