scorecardresearch
 

मेरठ: पहले सगाई में महिलाओं से की छेड़छाड़, बारात लौटी तो घर में घुसकर की मारपीट और पथराव

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया है

Advertisement
X
पहले सगाई में महिलाओं से की छेड़छाड़, बारात लौटी तो घर में घुसकर की मारपीट और पथराव (सांकेतिक तस्वीर)
पहले सगाई में महिलाओं से की छेड़छाड़, बारात लौटी तो घर में घुसकर की मारपीट और पथराव (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

घटना रविवार रात की है. बताया जा रहा है कि कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित खड़ौली निवासी खुर्शीद पुत्र रियाजुद्दीन के बेटे नवाजिश की शादी थी.

आरोप है कि खतौली निवासी वसीम, जाकिर, शौकीन, शरीक, फिरोज आसिफ ,उस्मान मलिक पहले से ही खुर्शीद के परिजनों से रंजिश रखते हैं. इसलिए वे शादी में बवाल करना चाहते थे.  शादी के बाद बारात जब दुल्हन को लेकर घर लौटी तो आरोपियों ने खुर्शीद के घर में जबरन घुसकर लाठी डंडों वह धारदार हथियार से हमला कर दिया.खुर्शीद के परिवार से भी पलटवार किया गया. इसमें कई लोग घायल हो गए. आरोप है कि उन्होंने महिलाओं से गाली गलौज की. खुर्शीद के घर शादी में आए रिश्तेदार जमशेद इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए.

दरअसल, सबसे पहले 7 फरवरी को जब युवक का सगाई समारोह था और घर पर कार्यक्रम था ,तब वहां महिलाएं और युवतियां डांस कर रही थी. इसी दौरान इन चारों ने पहुंचकर उनसे छेड़छाड़ की थी. इसके बाद झगड़ा हुआ तो किसी तरह बीच बचाव कर दिया गया. लेकिन रविवार को शादी के बाद बारात लौटने पर इन लोगों  ने फिर हमला किया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम में बताया कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था.  इस मामले का पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया है और मुकदमा लिख लिया गया है. इसमें 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement