उत्तर प्रदेश में मथुरा के कोसी कलां कस्बे में अपने घर के बाहर खेल रहे तीन साल के एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला.
छाता के सर्कल ऑफिसर (सीओ) आशीष शर्मा ने कहा,'घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई जब सोफियान नाम का लड़का अपने घर के बाहर (ईदगाह कॉलोनी में) खेल रहा था. यहां छह आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उसे घेर लिया. कुत्तों ने उस पर बुरी तरह से हमला किया और उसे घसीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.' हमला के समय वहां मौजूद अन्य बच्चों ने लड़के के परिवार को सूचित किया.
शर्मा ने बताया- परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, लाठी- डंडों से कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया गया. तब तक उसे गंभीर चोटें लग चुकी थीं, उसके पूरे शरीर पर काटने और पंजे के निशान थे. लड़के को शुरू में पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.'
अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, सोफियान ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. तीन भाइयों में सबसे छोटे सोफियान की मौत से उसका परिवार गहरे सदमे और शोक में डूब गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय नगरपालिका प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है और आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने और ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए प्रभावी उपाय लागू करने का आग्रह किया गया है.
बता दें कि बुधवार को राजस्थान के अलवर जिले से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां खैरथल में स्ट्रीट डॉग के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे 5 साल के मासूम पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बालक के सिर, हाथ, कमर व पैर में इतनी बेरहमी से नोंचा कि उसके शरीर का मांस बाहर लटक गया. कुत्तों के हमले से मासूम घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया. परिजनों की नजर जब मासूम पर पड़ी तो वे मौके पर पहुंचे और डंडों से कुत्तों को भगाया. उसके बाद घायल अवस्था में उसे खैरथल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.