उत्तर प्रदेश के जालौन से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक मंदिर में पुजारी की पोस्टिंग के पीछे दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोलियां चल गईं. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग गांव की है.
घायल व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट कर राइफल से गोली मारने का आरोप लगाया है. उनकाआरोप है कि गांव के आशीष चौबे, पापू चौबे और उनके भाई ने झगड़े के दौरान देवेंद्र को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर नदीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वर्तमान में मंदिर का जो पुजारी है उसे हटाकर दूसरे पुजारी को पोस्टिंग देने के लिए कहा सुनी हो गई. ये कहा सुनी लड़ाई में तब्दील हो गई और बात फायरिंग तक पहुंच गई. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और घायल का इलाज मेडिकल कालेज उरई में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि फायरिंग लाइसेंसी गन के जब्त कर दोनों पक्ष के 3-3 लोगो को हिरासत में लिया गया है. जिस बन्दूक से गोली चली है उसका लायसेंस निरस्त्र करने की कार्यवाही चल रही है.