लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई थीं, खासकर यहां की वीआईपी सीटों पर. फिर चाहे वो पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट हो या फिर राहुल गांधी की रायबरेली और अखिलेश की कन्नौज सीट. आइए हम आपको यूपी के टॉप-10 VIP सीटों का रिजल्ट बताते हैं.
1. वाराणसी
वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इस बार उन्हें 612970 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय को 460457 मत प्राप्त हुए. इस तरह पीएम मोदी ने 152513 वोटों से जीत हासिल की है. तीसरे नंबर पर बसपा के अतहर जमाल लारी रहे, जिन्हें 33766 वोट हासिल हुए.
2. रायबरेली
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्हें 687649 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को 297619 मत प्राप्त हुए. इस तरह राहुल गांधी ने 390030 वोटों से विजय हासिल की. तीसरे नंबर पर बसपा के ठाकुर प्रसाद यादव रहे, जिन्हें 21624 वोट हासिल हुए.
3. कन्नौज
कन्नौज में सपा चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी के सुब्रत पाठक को 170922 वोटों से हरा दिया है. अखिलेश को 642292 वोट मिले वहीं, सुब्रत को 471370 मत प्राप्त हुए.
4. मैनपुरी
मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव ने 221639 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें 598526 वोट मिले. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के जयवीर सिंह को 376887 मत प्राप्त हुए हैं.
5. अमेठी
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने शानदार जीत हासिल की है. उन्हें 539228 वोट मिले. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की स्मृति ईरानी को 372032 मत प्राप्त हुए. इस तरह किशोरी लाल ने 167196 वोटों से विजय हासिल की. तीसरे नंबर पर बसपा के नन्हें सिंह चौहान रहे, जिन्हें 34534 वोट हासिल हुए.
6. लखनऊ
लखनऊ से बीजेपी के राजनाथ सिंह 355159 वोटों से जीत गए हैं. उन्हें 612709 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी सपा के रविदास मेहरोत्रा को 477550 मत प्राप्त हुए.
7. मथुरा
मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी 293407 वोटों से जीत गई हैं. उन्हें 510064 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मुकेश धनगर को 216657 मत प्राप्त हुए.
8. पीलीभीत
पीलीभीत से बीजेपी के जितिन प्रसाद 164935 वोटों से जीत गए हैं. उन्हें 607158 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी सपा के भागवत सरन गंगवार को 442223 मत प्राप्त हुए.
9. आजमगढ़
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 161035 वोटों से जीत गए हैं. उन्हें 508239 वोट मिले हैं. वहीं, वहीं, उनके निकट प्रतिद्वंदी बीजेपी के दिनेश लाल 'निरहुआ' को 347204 मत प्राप्त हुए.
10. गोरखपुर
गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के रवि किशन 103526 वोटों से जीत गए हैं. उन्हें 585834 वोट मिले हैं. वहीं, उनके सामने सपा की काजल निषाद को 482308 मत प्राप्त हुए.