scorecardresearch
 

UP: आजम खान को योगी सरकार का झटका, खत्म की रामपुर के जौहर शोध संस्थान की लीज

रामपुर के जौहर शोध संस्थान को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा था जिसपर मुहर लगाते हुए मौलाना मोहम्मद अली जौहर प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान को सरकार ने वापस लिया.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

बीती शाम उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक में रामपुर के जौहर शोध संस्थान को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा था जिसपर मुहर लगाते हुए मौलाना मोहम्मद अली जौहर प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान को सरकार ने वापस लिया. अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते और जब आजम खान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे ₹100 के सालाना लीज पर 100 वर्षों के लिए यह सरकारी शोध संस्थान मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को दिया गया था. दरअसल मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट यह संस्थान चला रहा था और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान इस ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष हैं.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ के पिछले कार्यकाल में इस मामले पर एसआईटी गठित की गई थी और एसआईटी ने जांच में यह सही पाया था कि जिस जौहर संस्थान को अरबी फारसी जैसी भाषाओं में शोध के लिए आजम खान के ट्रस्ट को दिया गया था उसका इस्तेमाल अंग्रेजी स्कूल चलाने में किया जा रहा था. इसी को आधार बनाते हुए सरकार ने 13000 वर्ग मीटर की जमीन वापस ले ली जिस पर करीब 4300 वर्ग मीटर में आजम खान ने निर्माण करा रखा है.

सजा काट रहे आजम

बता दें कि आजम खान को अदालत ने भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा सुनाई हुई है. दरअसल, यह मामला साल 2019 का है. तब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे थे. सपा नेता आजम खान उस वक्त एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रामपुर के मिलक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. सभा स्थल पर काफी भीड़ थी. भारी संख्या में लोग आजम खान को सुनने के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि उस चुनावी सभा में कथित रूप से आजम खान ने आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी. जिस पर विपक्षी दलों ने भी हंगामा किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement