प्रयागराज महाकुंभ में लखनऊ की एक मुस्लिम महिला उज्मा सैय्यद परवीन अपने निस्वार्थ योगदान के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. प्रयागराज कुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं को उन्होंने भोजन, पानी और दवाई की किट उपलब्ध कराई है. उज्मा श्रद्धालुओं के बीच जाकर उन्हें सुविधा मुहैया करा रही हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उज्मा सैय्यद परवीन एक कार की डिक्की से सामान निकालकर लोगों के बीच बांट रही हैं. वे जमीन पर बैठे लोगों के बीच भी जाती हैं और उन्हें दवाई की किट, भोजन और पानी की बोतल दे रही हैं.
परवीन ने लखनऊ में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में मंदिर-मस्जिद और तंग गलियों में अपने खर्चे पर सैनिटाइजेशन का काम किया था. तब सैय्यद परवीन को पुलिस ने दो दिन के लिए हाउस अरेस्ट (नजरबंद) कर दिया था.
CAA और NRC विरोध प्रदर्शन में रही शामिल
सैय्यद परवीन लखनऊ में सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों में भी सक्रिय रूप से शामिल थीं. लखनऊ में सड़कों, मंदिरों और इलाकों को साफ करने में उनके प्रयास सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
कोरोना में जारी किया था वीडियो
कोरोना महामारी के वक्त एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश हो रही है. हमसे हमारा संवैधानिक छीना जा रहा है. मुझे अपने देश से बेहद मोहब्बत है. इसीलिए मैंने अपने बच्चों की स्कूल की फीस सेविंग कर रखी थी. उसको भी इस सैनिटाइजेशन में लगा दिया. मजदूर पलायन कर रहे थे, उन्हें खाना खिलाने में तकरीबन आठ लाख खर्च कर दिए. लेकिन मुझे हाउस अरेस्ट कर दिया गया.