scorecardresearch
 

'घर में कोई नहीं है...' प्रेमिका के बुलावे पर चॉकलेट लेकर पहुंचे प्रेमी का हुआ ये हाल

यूपी में प्रेमिका के बुलावे पर उसका प्रेमी मिलने घर पहुंचा था. मौका था वेलेंटाइन-वीक के चॉकलेट-डे का, इसलिए वो चॉकलेट भी ले गया था. हालांकि, उसने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि वो मुसीबत में फंस जाएगा. क्योंकि लड़की ने फोन करके कहा था कि घर में कोई नहीं है, तुम आ जाओ.

Advertisement
X
Valentine Day (symbolic picture)
Valentine Day (symbolic picture)

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक लड़के को चॉकलेट-डे पर प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया. वेलेंटाइन-वीक पर वो चॉकलेट लेकर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच था. इसी दौरान गांव के लोगों ने उसे देखा लिया और घर को चारों तरफ घेर लिया. इसके बाद बाहर से दरवाजे में ताला लगा दिया. इतना ही नहीं पुलिस भी बुला ली.

Advertisement

बहन की ससुराल आई थी लड़की

मामला चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. कोखराज थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली एक लड़की गांव के ही एक युवक से प्रेम करती है. वो चरवा थाना क्षेत्र में अपनी बहन की ससुराल आई थी. गुरुवार दोपहर उसका प्रेमी चॉकलेट-डे के मौके पर चॉकलेट लेकर उससे मिलने पहुंच गया. 

'घर में कोई नहीं है, तुम आ जाओ'

उससे लड़की ने फोन पर कहा था कि घर में कोई नहीं है, तुम आ जाओ. प्रेमी घर की दहलीज पर पहुंचा ही था कि ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने दोनों को घर के अंदर बंधक बनाने के बाद दरवाजे पर ताला लगा दिया. 

'पुलिस ने लड़के को घर के अंदर से निकाला'

साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी. इसी बीच किसी ने पुलिस को भी खबर दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को घर के अंदर से निकाला और थाने ले गई. इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

लड़की ने प्रेमी को बुलाया था- पुलिस

इस हैरान कर देने वाले मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि लड़की ने प्रेमी को अपने जीजा के घर बुलाया था. गांव वालों ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. लड़की के पिता की तहरीर पर केस पंजीकृत किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement