नोएडा में वैलेंटाइन डे के दिन एक युवक अपनी महिला दोस्त की हत्या कर दी फिर अपने घर गाजियाबाद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पूरा मामला थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नवादा गांव का है, अब नोएडा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक मथुरा की रहने वाली 24 वर्षीय शालिनी नोएडा में एचआर कंसल्टेंट के पद पर काम कर रही थी और नोएडा के नवादा गांव में स्थित एक पीजी में अपनी सहेली तन्वी के साथ रह रही थी. जबकि मथुरा का रहने वाला अमन लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में रहता था. दोनों के बीच 4-5 साल पुरानी दोस्ती थी.
महिला दोस्त की हत्या के युवक ने लगाई फांसी
बुधवार यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर शालिनी पीजी में अकेले थी. उसकी सहेली तन्वी किसी प्रोग्राम में गई थी, इस दौरान तन्वी ने अपनी दोस्त शालिनी को कई बार कॉल किया पर उसने नहीं उठाया. जब तन्नी वापस पीजी आई तो कमरा अंदर से बंद था. किसी तरह उसने पीजी के केयरटेकर के साथ मिलकर गेट को खुलवाया तो अमन कमरे से निकल के भागा.
वहीं शालिनी बेसुध अवस्था में पड़ी थी. तुरंत ही उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शालिनी के गले पर कुछ निशान भी दिख रहर थे. इस घटना की सूचना देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस को दी गई.
अमन और शलिनी के बीच चल रही थी अनबन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतका के परिजनों की शिकायत पर हत्या का अमन के खिलाफ केस दर्ज किया. अमन की तलाश करते हुए पुलिस जब उसकी सोसाइटी पहुंची तो उन्होंने देखा कि वह भी फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. बताया जा रहा है शालिनी और अमन अच्छे दोस्त थे और एक दूसरे को पिछले 4-5 साल से जानते थे लेकिन पिछले कुछ समय से इनके बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी.
हत्या और आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले पर एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि फोर्टिस अस्पताल से एक युवती की मृत्यु की सूचना मिली थी, परिजनों ने अमन नाम के एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया था. जांच में पता चला कि अमन ने भी गाजियाबाद में अपने रूम पर सुसाइड कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है वैधानिक कार्रवाई जारी है.