scorecardresearch
 

Vande Bharat: अयोध्या समेत यूपी के इन 3 तीर्थ स्थानों को कवर करेगी वंदे भारत ट्रेन, जानें रेलवे का प्लान

गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलने के साथ ही अब पहली बार बोर्ड ने लखनऊ से तीन प्रमुख तीर्थ नगरी- अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी को एक ही ट्रेन से जोड़ने का प्लान किया है. नॉर्दन रेलवे लखनऊ मंडल ने बोर्ड में पिछले सप्ताह एक बैठक करके इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई है.

Advertisement
X
Vande Bharat
Vande Bharat

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद अब अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी सर्किट को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने तैयारी की गई है, जिसके लिए नॉर्दन रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है.

Advertisement

तीन प्रमुख तीर्थ नगरी को जोड़ेगी एक ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद अब पहली बार बोर्ड ने लखनऊ से तीन प्रमुख तीर्थ नगरी- अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी को एक ही ट्रेन से जोड़ने का प्लान किया है. नॉर्दन रेलवे लखनऊ मंडल ने बोर्ड में पिछले सप्ताह एक बैठक करके इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई. अब इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री चेन्नई से रेकी के आवंटन के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा सकेगा. 

समय और रूट

रेलवे के प्रस्ताव के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सुबह 6:00 बजे शुरू होगी, जो अयोध्या, प्रयागराज से होकर वाराणसी पहुंचेगी. इस पूरी दूरी को 5:30 घंटे में पूरा किया जाएगा. लखनऊ से अयोध्या पहुंचने के बाद ब्रांच लाइन सुलतानपुर, प्रतापगढ़ होकर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज तक जाएगी और प्रयागराज से वाराणसी वाया जंघई का रूट नेटवर्क होगा. इस ट्रेन की वापसी भी इसी रूट से प्रयागराज, अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक होगी.

Advertisement

इस रूट की स्वीकृत गति सीमा 110 किलोमीटर है, इसी स्पीड पर  ये ट्रेन चलेगी. प्रस्ताव देने के बाद इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य दीपावली तक रखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement