scorecardresearch
 

तकनीकी खराबी के बाद रोकी गई वंदे भारत ट्रेन, जौनपुर में अचानक बजने लगा अलार्म

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छपरा जा रही छठ स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अचानक जौनपुर में रुक गई और सायरन बजने लगा. सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया. इसके बाद ट्रेन को छपरा के लिए रवाना किया गया.

Advertisement
X
Vande Bharat Train (प्रतीकात्मक फोटो. )
Vande Bharat Train (प्रतीकात्मक फोटो. )

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बिहार के छपरा जा रही छठ स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) तकनीकी खराबी के कारण जौनपुर के पास अचानक रुक गई. घटना के दौरान ट्रेन का सायरन बजने लगा, जिससे यात्री और रेलवे प्रशासन सतर्क हो गए. सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और समस्या की जांच शुरू की.

Advertisement

मामले को लेकर उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि आपातकालीन ब्रेक के कारण ट्रेन का सायरन बज रहा था. हालांकि, सभी आवश्यक स्पष्टीकरण के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: इस रूट पर चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस कमाई में सबसे आगे, कई ट्रेनों में 50% सीटें खाली

वहीं, उत्तर रेलवे (एनआर) के सीपीआरओ (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने फोन पर बताया कि छठ स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस तकनीकी कारणों से जौनपुर के पास रुकी हुई थी. अलार्म बार-बार बज रहा था, जिसके कारण ट्रेन रोकी गई. ट्रेन को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है. ट्रेन में आई खराबी और उसके कारणों की जांच की जाएगी.

मालगाड़ी का इंजन बुलाकर खींची गई वंदेभारत ट्रेन

बता दें कि इससे पहले 9 सितंबर को नई दिल्ली से वाराणसी को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इटावा के के नजदीक तकनीकी कमी के चलते खड़ी हो गई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी कमी होने की वजह से यात्री बेचैन हो गए. तभी टेक्निकल टीम ने पहुंचकर सुधारने की कोशिश की. लेकिन कामयाबी न मिलने पर ट्रेन को मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया था. फिर सभी यात्रियों को दूसरे ट्रेन से बनारस पहुंचाया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement