scorecardresearch
 

वाराणसी-ज्ञानवापी मामले में एक और याचिका दायर, बचे हुए तहखानों के वैज्ञानिक सर्वे की मांग

सोमवार को ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की निचली अदालत में हिंदूवादी पक्ष ने एक और याचिका दाखिल की है. इस याचिका में हिंदूवादी ने ज्ञानवापी के बचे हुए तहखानों का भी एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश जारी करने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
वाराणसी-ज्ञानवापी मामले में एक और याचिका दायर. (फाइल फोटो)
वाराणसी-ज्ञानवापी मामले में एक और याचिका दायर. (फाइल फोटो)

ज्ञानवापी मामले में एक तरफ सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है तो दूसरी ओर इसी सिलसिले में वाराणसी की निचली अदालत में एक और याचिका दाखिल की है. इस याचिका में हिंदूवादी ने ज्ञानवापी के बचे हुए तहखानों का भी एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश जारी करने की गुहार लगाई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर के धार्मिक चरित्र का पता लगाने के लिए शेष तहखाने का एएसआई सर्वेक्षण आवश्यक है.

वाराणसी की निचली अदालत में याचिका दाखिल की अपनी अर्जी में राखी सिंह ने ज्ञानवापी के बचे हुए तहखानों का भी एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश जारी करने की गुहार लगाई है.

Advertisement

क्या हैं हिंदूवादी की मांगें

साथ ही राखी सिंह ने अपनी अर्जी में दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में अभी भी कई अनछुए तहखाने मौजूद हैं, जिनका सर्वेक्षण नहीं कराया जा सका है. लिहाजा उनके एएसआई के वैज्ञानिकों से सर्वेक्षण कराया जाए. सर्वेक्षण से पहले बंद किए गए प्रवेश द्वार को भी खोला जाए और तहखाने में मौजूद मलबे को हटाया जाए, क्योंकि उनके प्रवेश द्वार अवरुद्ध हैं. इसलिए एएसआई को संरचना को बिना कोई नुकसान पहुंचाए तहखानों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement