scorecardresearch
 

वाराणसी: गंगा में दो नावों की टक्कर, छोटी नाव डूबी, सभी श्रद्धालुओं को बचाया गया

वाराणसी के गंगा में मान घाट के सामने दो नावों की टक्कर हो गई. इस घटना में छोटी नाव डूब गई जिसमें 6 लोग सवार थे. NDRF और नाविकों की तत्परता से सभी को सुरक्षित बचाया गया. बड़ी नाव पर मौजूद 58 पर्यटकों में भी अफरा-तफरी मच गई. जल पुलिस ने नाविकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

Advertisement
X
गंगा नदी में दो नाव टकराईं
गंगा नदी में दो नाव टकराईं

धर्म नगरी काशी में शुक्रवार सुबह गंगा के बीच बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मान घाट के सामने दो नावों की टक्कर में एक छोटी नाव डूब गई, लेकिन समय रहते सभी पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार, छोटी नाव पर सवार 6 पर्यटक अस्सी घाट से नमो घाट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान, मान घाट के पास सामने से आ रही एक बड़ी नाव, जिस पर 58 पर्यटक सवार थे, उससे टकरा गई.

Advertisement

टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटी नाव पलटने लगी और उसमें सवार सभी लोग गंगा में गिर गए. बड़ी नाव पर मौजूद पर्यटकों में भी अफरा-तफरी मच गई, जिससे घाट पर हड़कंप मच गया.

गंगा में छोटी नाव, बड़ी नाव से टकराई

घटना की आवाज सुनते ही आसपास के नाविक तुरंत अपनी नाव लेकर मौके पर पहुंचे और डूब रहे लोगों को बचाने में जुट गए. जल पुलिस और NDRF की टीम ने भी तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर बड़ी नाव पर शिफ्ट कर दिया गया.

सभी पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया

इस घटना के बाद गंगा किनारे मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. जल पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने नाविकों से सतर्कता बरतने और अधिक सतर्कता से नाव चलाने की अपील की है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

दो नावों की टक्कर
Live TV

Advertisement
Advertisement