अब काशी के घाटों पर कोई भी इवेंट फ्री में नहीं हो पाएगा. वाराणसी नगर निगम ने फीस का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं, अब 15 दिन पहले अप्लाई भी करना होगा. अब तक काशी के घाटों पर कोई इवेंट करने के लिए शुल्क नहीं देना होता था. सिर्फ नगर निगम को सूचना देती होती थी.
वाराणसी नगर निगम अब गंगा घाटों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुल्क लेगा. वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले आयोजकों को घाटों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सिर्फ नगर निगम से अनुमति लेनी होती थी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता था.
कार्यक्रम आयोजन की लेनी होगी अनुमति
उन्होंने बताया कि अब सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए नगर निगम से अनुमति लेनी होगी. हालांकि, आयोजकों को नगर निगम के कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें 'स्मार्ट काशी ऐप' पर अनुमति के लिए आवेदन करना होगा.
15 दिन पहले करना होगा आवेदन
नगर निगम आयोजकों से 880 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से शुल्क लेगा. आयोजन से 15 दिन पहले ऐप पर आवेदन जमा करना होगा.
देनी होगी विस्तृत जानकारी
आवेदन में चयनित स्थान की फोटो और आयोजन की विस्तृत जानकारी देनी होगी, जिसकी जांच जोनल अधिकारी द्वारा की जाएगी. श्रीवास्तव ने बताया कि यह व्यवस्था कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी.