scorecardresearch
 

वाराणसी: आठ साल की बच्ची की हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में लगी गोली... बोरी में भरकर फेंकी थी लाश

यूपी के वाराणसी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 8 साल की बच्ची के साथ रेप में नाकाम रहने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरी में भरकर एक स्कूल में फेंक दिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी का पता लगाया. पुलिस के साथ एनकाउंटर में आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया है.

Advertisement
X
एनकॉउंर में आरोपी घायल. (Photo: Aajtak)
एनकॉउंर में आरोपी घायल. (Photo: Aajtak)

वाराणसी के सूजाबाद इलाके में 8 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को बोरी में भरकर एक स्कूल में फेंक दिया गया. इस वारदात से बुधवार सुबह हड़कंप मच गया था. पुलिस ने बच्ची की हत्या और रेप की कोशिश करने वाले आरोपी को एनकाउंटर के दौरान पकड़ लिया. आरोपी मृतक बच्ची के पड़ोस का ही रहने वाला है. पुलिस ने CCTV की मदद से आरोपी इरशाद का पता लगाया, जिसमें वह बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए दिखा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी इरशाद 8 साल की बच्ची को पहले बातों में उलझाकर अपने घर ले गया. फिर कुछ ही देर बाद बोरी में बच्ची के शव को भरकर बाहर निकल आया. यह घटना CCTV में कैद हो गई.

दरअसल, वाराणसी में बुधवार सुबह 8 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया. बच्ची का शव चंदौली के मुगलसराय थाना इलाके में एक स्कूल के भीतर बोरी में मिला था. शव अर्धनग्न हालत में था और शरीर पर चोट और खून के निशान थे.

वाराणसी: बच्ची की हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में लगी गोली... बोरी में भरकर फेंकी थी लाश

यह भी पढ़ें: पहले अपहरण, फिर हत्या और अनजान मोटिव... ऐसे पकड़ा गया 12 साल की मासूम का कातिल, कर चुका है तीन शादियां

पुलिस का कहना है कि मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे दिव्यांग ऑटो चालक की बच्ची मच्छर भगाने वाला क्वायल लेने दुकान जाने के लिए निकली थी. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पूरी रात परिजन बच्ची की तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इरशाद नाम का आरोपी मंगलवार शाम बच्ची को लालच देकर घर ले गया और रेप की कोशिश की. रेप में नाकाम होने पर बच्ची को जान से मार दिया. इसके बाद शव को बोरी में भरकर प्राथमिक विद्यालय में फेंक आया. वह बोरी ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है.

वाराणसी काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि पड़ोस में रहने वाले इरशाद ने ही बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की. नाकाम होने पर उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. फिर बोरी में शव ले जाकर स्कूल की बाउंड्री में फेंक दिया था. पुलिस इरशाद का पता लगा ही रही थी कि उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस पर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. इससे गोली आरोपी इरशाद पैर में लगी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement