scorecardresearch
 

वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी आग, 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर भयानक आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई. आग उस क्षेत्र में लगी, जहां रेलवे कर्मचारी अपनी वाहन पार्क करते हैं. आग को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और आखिरकार दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Advertisement
X
कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी आग
कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी आग

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर भयानक आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई. आग उस क्षेत्र में लगी, जहां रेलवे कर्मचारी अपनी वाहन पार्क करते हैं. घटना को वक्त रहते फायर ब्रिगेड और जीआरपी-आरपीएफ में मिलकर काबू कर लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर खड़ी लगभग 200 मोटरसाइकिल आग में जलकर खाक हो गई. घटना वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर स्थित जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड की है, जहां कहा जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी अपने वाहनों को खड़ा करते हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सोफा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियां तैनात

रेलवे कर्मियों ने अन्य वाहनों को जलने से बचाया

रेलवे पुलिस की टीम ने मिलकर बड़ी मुश्किल से कुछ अन्य मोटरसाइकिल को जलने से बचा लिया. इस दौरान प्रत्याशिदर्शी रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रात लगभग 10:30 बजे एक बार शॉर्ट सर्किट हुई थी, जिसे बनाने के लिए बिजली कर्मचारी आए भी थे, लेकिन फिर कुछ घंटे बाद दोबारा शॉर्ट सर्किट हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ कार्यक्रम में भगदड़... मशाल जुलूस में भड़क उठी आग, महिलाएं-बच्चे झुलसे, Video

इस कारण पेट्रोल भरी मोटरसाइकिल तक चिंगारी पहुंच गई और आग भड़क गई. अगर स्टेशन पर रेलवे के खुद का फायर सेक्शन होता तो यह घटना नहीं होती और घटना में बिजली विभाग की भी गलती सामने आई है.

आग का कारण बताया जा रहा शॉर्ट सर्किट

वहीं, दूसरी तरफ जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगभग 200 मोटरसाइकिल जल गई है. घटना के पीछे फिलहाल कारण शॉर्ट सर्किट समझ में आ रहा है. आगे की जांच की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement