scorecardresearch
 

काशी में मेंढक-मेंढकी की कराई शादी... लोग बोले- इंद्र देव होंगे खुश तो मिलेगी गर्मी से निजात

काशी सहित पूर्वांचल में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से आम जनमानस का बुरा हाल हो रहा है. धार्मिक नागरिक काशी की बात करें तो गर्मी चरम पर है. सूर्य देवता आग बरसा रहे हैं. बेतहाशा पड़ रही गर्मी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए धर्म नगरी काशी में अनोखी शादी का आयोजन किया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

काशी में बढ़ती गर्मी से निजात पाने और बारिश के लिए एक अनोखी शादी का आयोजन किया गया. यहां पूरे विधि विधान से  मेंढक और मेंढक की शादी कराई गई. लोगों का कहना है कि पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अगर बारिश करनी हो तो मेंढक मेंढकी की शादी करने पर इंद्र देवता खुश हो जाते हैं. फिर जमकर बारिश होती है. 

यही कारण है कि भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए वाराणसी के लोगों ने पहाड़िया मंडी स्थित श्रीनगर कॉलोनी स्थित मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ मेंढक और मेढ़की की शादी करा कर इंद्र देवता को प्रसन्न करने की प्रार्थना की. इस अवसर पर कई सारे लोग मौजूद थे. लोगों का ऐसा मानना है कि मेंढ़क-मेंढकी की शादी के बाद बारिश जरूर होती है.

गर्मी से परेशान हैं लोग
मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी कराने वाली स्थानीय आरती जायसवाल ने बताया कि हम इस वक्त हनुमान जी के मंदिर में हैं और मेंढक और मेंढकी की शादी कर रहे हैं. ताकि इससे मेघराज प्रसन्न होकर धरती को ठंडा करें. क्योंकि गर्मी से सबको राहत मिल सके. अपने पति के साथ हमने यह शादी कराई है.

पूरे विधि-विधान से पुजारी ने कराई शादी
वहीं पूरे विधि-विधान से शादी संपन्न कराने वाले पुजारी राकेश कुमार चौबे ने बताया कि हमने मेंढक और मेंढकी की शादी का आयोजन किया है. क्योंकि गर्मी बहुत प्रचंड पड़ रही है. काशी सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हो इसके लिए हमने यह शादी कराई है. शादी में होने वाले पूरे विधि विधान के साथ हमने यह शादी संपन्न कराया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement