वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान नगर सीमा में मीट, मछली और मुर्गे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी को धर्म और आध्यात्म की नगरी कहा जाता है. यहां लंबे समय से मीट-मछली की दुकानों पर रोक लगाने की मांग चल रही थी. अब नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर निगम ने यह मांग स्वीकार कर ली है और पूरी नवरात्रि के लिए यह रोक लगा दी गई है.
नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेगी
नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा के अंदर आने वाली सभी मीट, मछली और मुर्गे की दुकानों को पूरी नवरात्रि तक बंद रखना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि सचल दस्ते तैनात किए जाएंगे, लगातार चेकिंग होगी और किसी ने आदेश तोड़ा तो FIR दर्ज की जाएगी.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
नगर निगम पहले भी विश्वनाथ मंदिर से 2 किमी के दायरे में मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगा चुका है. महाकुंभ के दौरान भी 26 दुकानों पर कार्रवाई हुई थी. इस बार नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि नवरात्रि में प्रतिबंध का उल्लंघन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मीट-मछली खाने वालों को होगी परेशानी
मीट-मछली खाने वालों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि उन्हें पूरे नवरात्रि के दौरान वाराणसी नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी यह सामान नहीं मिलेगा. प्रशासन ने दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी है कि वे 9 दिनों तक अपनी दुकानें बंद रखें.